सीबी सीरीज के आठवें मैच में श्रीलंका ने भारत को 51 रनों से हरा दिया है. 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 45.1 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई.
सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते श्रीलंकाई गेंदबाज नुआन कुलशेखरा.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कैच लपकने के बाद अपने साथी खिलाड़ी के साथ खुशी मानाते नुआन कुलशेखरा.
बल्लेबाजी के दौरान एक बॉल को चूक जाने के बाद देखते हुए भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना.
शॉट लगाते मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर.
अर्द्धशतक बनाने के बाद अपना बैट उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते विराट कोहली.
बल्लेबाजी के दौरान बॉल को देखते भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली. कोहली ने 66 रनों की पारी खेली.
संगाकारा का विकेट लेने के बाद उमेश यादव को शाबाशी देते वीरेंद्र सहवाग.
श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्द्धने का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते भारतीय गेंदबाज इरफान पठान.
शॉट लगाते श्रीलंकाई बल्लेबाज लहिरू थिरिमने. थिरिमने ने 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
रन लेते श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्द्धने. जयवर्द्धने ने 45 रन बनाए.
शॉट लगाते श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान. दिलशान ने 51 रन बनाए और अश्चिन का शिकार हो गए.
शॉट लगाते श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांदीमल. चांदीमल को 38 रन के स्कोर पर इरफान पठान ने बोल्ड कर दिया.
दिलशान का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते भारतीय खिलाड़ी.