टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक पुराने वाकये को याद किया है.
2/6
स्टुअर्ट बिन्नी ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट के बारे में बताया है. यह स्टुअर्ट बिन्नी का डेब्यू टेस्ट था.
3/6
स्टुअर्ट बिन्नी ने बताया, 'धोनी भाई ने इस टेस्ट मैच को बचाने के लिए मुझसे कहा था कि हमें 4 से 5 घंटे बल्लेबाजी करनी होगी. मैं उनकी तरफ देख रहा था. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि वह मुझसे ऐसा कुछ कह सकते हैं.'
Advertisement
4/6
स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा, 'मुझे घरेलू क्रिकेट में 8-9 साल का अनुभव था, यह अनुभव मेरे काम आया. डेब्यू टेस्ट में मुझे शतक लगाना अच्छा लगता, लेकिन मैं मानता हूं कि 78 रनों की यह मैच बचाने वाली पारी खास थी.'
5/6
इस टेस्ट मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने 78 रनों की पारी खेलकर भारत को हार से बचाया था. बिन्नी ने रवींद्र जडेजा (31) के साथ सातवें विकेट के लिए 65 और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 63) के साथ आठवें विकेट के लिए 91 रन जोड़े थे.
6/6
स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में खेले गए वनडे में 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने उस स्पेल को लेकर कहा कि आज भी वह जब वो वीडियो देखते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.