scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

गगनचुंबी रिकॉर्ड से एक कदम दूर रोहित, कल मचा सकते हैं धमाल

गगनचुंबी रिकॉर्ड से एक कदम दूर रोहित, कल मचा सकते हैं धमाल
  • 1/7
हिटमैन रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से महज एक कदम दूर हैं. इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी-20 इंटरनेशनल) में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनके नाम 400 छक्के होंगे.
गगनचुंबी रिकॉर्ड से एक कदम दूर रोहित, कल मचा सकते हैं धमाल
  • 2/7
अब तक क्रिस गेल 534 छक्के लगाकर शीर्ष पर हैं, जबकि शाहिद आफरीदी 476 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा 399 छक्कों के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं.
गगनचुंबी रिकॉर्ड से एक कदम दूर रोहित, कल मचा सकते हैं धमाल
  • 3/7

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के

क्रिस गेल- 462 मैच, 534 छक्के

शाहिद आफरीदी: 524 मैच, 476 छक्के

रोहित शर्मा: 351 मैच, 399 छक्के

ब्रेंडन मैक्कुलम: 432 मैच, 398 छक्के

Advertisement
गगनचुंबी रिकॉर्ड से एक कदम दूर रोहित, कल मचा सकते हैं धमाल
  • 4/7
रोहित शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 400 छक्कों का आकांड़ा छू भी सकते हैं और उसे पार भी कर सकते हैं. सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
गगनचुंबी रिकॉर्ड से एक कदम दूर रोहित, कल मचा सकते हैं धमाल
  • 5/7
रोहित सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं और टीम के मुख्य बल्लेबाजों में भी गिने जाते हैं.
गगनचुंबी रिकॉर्ड से एक कदम दूर रोहित, कल मचा सकते हैं धमाल
  • 6/7
टीम प्रबंधन ने खेल के लंबे प्रारूप (टेस्ट क्रिकेट) में उन्हें सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतारने का फैसला किया, जिसमें रोहित का बल्ला जमकर चमका.
गगनचुंबी रिकॉर्ड से एक कदम दूर रोहित, कल मचा सकते हैं धमाल
  • 7/7
टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने अपनी पहली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार पारियों में 529 रन बनाए थे, जिसमें दोहरा शतक भी शमिल था.
Advertisement
Advertisement