विश्व कप का सबसे बहुचर्चित मुकाबला निहायत ही एकतरफा साबित हुआ. जर्मनी ने खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार अर्जेंटीना को 4 गोल से रौंदकर सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया.
जर्मनी ने खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार अर्जेंटीना को 4 गोल से रौंदकर सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया.
पिछले विश्व कप के गोल्डन बूट मिरोस्लाव क्लोसे के दो गोल के दम पर जर्मनी ने 4-0 से शानदार जीत दर्ज की.
तीन विश्व कप में 14 गोल कर चुके क्लोसे ने गर्ड मूलर के जर्मन रिकार्ड की बराबरी करके खुद को फिर गोल्डन बूट की दौड़ में शामिल कर लिया है.
विश्व कप 1986 में अर्जेंटीना की जीत के नायक और मौजूदा कोच माराडोना का फिर खिताबी जीत का हिस्सा बनने का सपना चूर चूर हो गया.
जर्मनी ने तीन मिनट के बाद ही मैच पर दबाव बना लिया जब लुकास पोडोलस्की की फ्रीकिक पर मूलर ने टूर्नामेंट में चौथा गोल किया. गेंद गोलकीपर सर्जियो रोमेरो के पैर के पास से निकलकर नेट के भीतर गई.
थामस मूलर ने तीसरे मिनट में हेडर पर गोल करके जर्मनी को बढत दिलाई. क्लोसे ने 68वें और 89वें मिनट में गोल करके अपने सौ अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे होने का जश्न मनाया.
तीन बार के चैम्पियन जर्मनी का सामना अब सेमीफाइनल में स्पेन या पराग्वे से होगा जबकि उरूग्वे की टीम हालैंड से भिड़ेगी.
विश्व कप 1986 में अर्जेंटीना की जीत के नायक और मौजूदा कोच माराडोना का फिर खिताबी जीत का हिस्सा बनने का सपना चूर चूर हो गया.
कोच माराडोना का फिर खिताबी जीत का हिस्सा बनने का सपना चूर चूर हो गया. टीम में नयी जान भरने वाले इस करिश्माई कोच ने हार के बावजूद दिलेरी दिखाते हुए मैदान पर आकर खिलाड़ियों को अपनी मशहूर ‘जादू की झप्पी’ जरूर दी.
तीन बार के चैम्पियन जर्मनी का सामना अब सेमीफाइनल में स्पेन या पराग्वे से होगा जबकि उरूग्वे की टीम हालैंड से भिड़ेगी.