पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाक क्रिकेट में मैच फिक्सिंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. शोएब अख्तर ने कहा कि अपने समय में मैं 21 खिलाड़ियों के खिलाफ खेलता था, जिसमें से 11 विरोधी टीम के और 10 मेरी अपनी पाकिस्तानी टीम के थे.
2/10
शोएब अख्तर ने अपने इस बयान से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. शोएब अख्तर ने कहा, 'मेरे चारों तरफ मैच फिक्सर्स बैठे होते थे. आप यह कह नहीं सकते थे कि कौन मैच फिक्सिंग नहीं कर रहा है.'
3/10
शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं खुद कभी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं हुआ. शोएब अख्तर ने मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के बारे में कहा कि एक बार तो वे इन दोनों खिलाड़ियों को मारने गए थे, लेकिन वो मिले नहीं.'
Advertisement
4/10
शोएब अख्तर ने एक टॉक शो ‘Rewind with Samina Peerzada’ में कहा, 'मैंने हमेशा यही सोचा है कि अपने देश को कभी धोखा नहीं दूंगा इसलिए मैं कभी मैच फिक्सिंग जैसे अपराध में शामिल नहीं हुआ.'
5/10
शोएब अख्तर ने खुलासा करते हुए कहा कि मोहम्मद आसिफ ने मुझे बताया था कि उन्होंने किन मैचों में फिक्सिंग की है और उन्होंने ये काम कैसे किया है.
6/10
शोएब अख्तर ने कहा कि मोहम्मद आसिफ ने मुझे बताया था कि उन्होंने कितने और कैसे मैच फिक्स किए. मोहम्मद आमिर ने भी यही किया. मैं तो इन दोनों को मारने गया था. जब ये नहीं मिले तो मैंने दीवार पर मुक्का मारकर उसे तोड़ दिया.
7/10
अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान के दो टैलेंटेड तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ फिक्सिंग की वजह से बेकार हो गए. पाकिस्तान के मैच फिक्स करने वाले खिलाड़ियों ने मुल्क को धोखा दिया.'
8/10
अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान के दो टॉप तेज गेंदबाजों ने थोड़े से पैसों के लिए खुद को बेच दिया. इस घटना के बाद मोहम्मद आमिर टीम में वापसी करने में सफल रहे, लेकिन सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ ऐसा नहीं कर सके.'
9/10
पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. सलीम मलिक, मोहम्मद आसिफ, सलमान बट, शर्जील खान और मोहम्मद आमिर.
Advertisement
10/10
मोहम्मद आमिर को 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और मौका मिला.