जेमिसन ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. जेमिसन गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद बल्ले से भी शानदार खेल रहे थे और अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंस कर वह छह रन से 50 का आंकड़ा हासिल करने से चूक गए. जेमिसन ने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना कर चार छक्के और एक चौका मारा.