मियांदाद ने कहा, 'हमारे समय में तेज गेंदबाज आज के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होते थे. मियांदाद ने कहा, 'उन्होंने मैलकम मार्शल, रिचर्ड हेडली, डेनिस लिली, जेफ थॉमसन जैसे गेंदबाजों को तेज पिचों पर खेला था. हमें बाउंसी विकेट पर मार्शल, हेडली, लिली और थॉम्सन जैसे खतरनाक गेंदबाजों के सामने जूझना पड़ता था.'