टी20 लीग मुकाबले में चेन्नई ने मौजूदा चैम्पियन कोलकाता को चार विकेट से हरा दिया.
चेन्नई के खिलाड़ियों ने कोलकाता के दो अहम खिलाड़ी यूसुफ पठान और जैक्स कैलिस को रन आउट किया.
कोलकाता से जीत के लिए मिले 120 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए.
कोलकाता की ओर से यूसुफ पठान और कप्तान गौतम गंभीर ने 25-25 रनों की पारी खेली.
ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने मौजूदा चैम्पियन कोलकाता को चार विकेट से हरा दिया.