भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए 16 अगस्त को इंटरव्यू लेगी. हेड कोच पद के लिए BCCI ने 6 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है. वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए उन्हें 45 दिनों का और समय दिया गया. वर्ल्ड कप 2019 की हार के बाद अब बीसीसीआई के सामने कोच चुनने की चुनौती होगी. बीसीसीआई के मुताबिक इंटरव्यू 16 अगस्त को सुबह से शुरू होंगे और शाम 5:30 बजे तक चलेंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन से वो 6 दिग्गज हैं, जिनमें से कोई एक टीम इंडिया का कोच बनेगा.