खेलों के महाकुम्भ लंदन ओलम्पिक का औपचारिक उद्घाटन भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात को हुआ. ओलम्पिक पार्क में हुए भव्य समारोह में भारतीय दल का गर्माजोशी से स्वागत किया गया.
भारत की ओर से इस महाकुम्भ में 81 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो अब तक का सर्वाधिक है.
उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व बीजिंग ओलम्पिक(2008) के कांस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने किया.
इस दौरान भारतीय दल में पुरुष एथलीटों ने पीले साफे, नीले रंग की कोट, क्रीम रंग की ट्राउजर्स और ऑफ व्हाइट शर्ट के साथ टाई पहना हुआ था.
भारतीय दल में महिला एथलीटों ने सुन्दर साड़ी पहनी हुई थीं.
उल्लेखनीय है कि भारतीय एथलीट 13 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. चार वर्ष पहले बीजिंग में भारत ने तीन पदक जीते थे जिनमें अभिनव बिंद्रा का एक स्वर्ण पदक भी शामिल था. इसके अलावा सुशील और मुक्केबाज विजेंदर ने कांस्य पदक जीता था.