भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला
ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा. भारत के लिए यह दौरे की अच्छी
शुरुआत रही, जिसमें टीम ने पहले ही मैच में
204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना
ली.
2/11
न्यूजीलैंड को अगर तीन दिन के अंदर भारत की 2-0 की बढ़त को रोकना है तो
उन्हें संभलना होगा. दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव करने
की संभावना नहीं है, लेकिन गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव करना हैरानी भरा
नहीं होगा.
3/11
ओपनर: रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. केएल राहुल इस मैच में विकेटकीपिंग जारी रखेंगे. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में बल्लेबाजी में धमाका करते हुए 27 गेंदों पर 56 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
Advertisement
4/11
नंबर 3: नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे. पहले टी-20 मैच में विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली थी.
5/11
नंबर 4: श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर मौका मिलेगा. पहले टी-20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 29 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी खेलकर अपना चौथा स्थान मजबूत कर लिया है.
6/11
नंबर 5: नंबर 5 पर मनीष पांडे बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. मनीष पांडे की मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी निभाने से भारत का टी-20 बल्लेबाजी
लाइन-अप संतुलित लगता है.
7/11
ऑलराउंडर और नंबर 6: तेज गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर शिवम दुबे को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है. अगर भारत अतिरिक्त स्पिनर उतारता है तो ऑलराउंडर शिवम दुबे तीसरे तेज गेंदबाज का विकल्प होंगे.
8/11
ऑलराउंडर और नंबर 7: लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल का साथ देंगे साथ ही नंबर 7 पर बल्लेबाजी भी करेंगे.
9/11
स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल
खेलते नजर आएंगे.
Advertisement
10/11
तेज गेंदबाज: मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी
आक्रमण में शामिल होंगे.