अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी हरभजन सिंह और विराट कोहली. इस मैच में हरभजन सिंह को भी मौका दिया जा सकता है.
कैंसर से लड़कर टेस्ट टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह अच्छी फार्म में हैं. उन्होंने मैच से पहले ग्राउंड पर जमकर पसीना बहाया.
उमेश यादव चोटिल हैं, ऐसे में इंशात शर्मा को मौका दिया जा सकता है.
भारत की टीम में गेंदबाजी की अगुवाई जहीर खान के हाथ में होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच की इस श्रृंखला को बदला के रूप में देखा जा रहा है तथा भारत पहले ही 1-0 से आगे है. इस दूसरे टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर पर भी नजर रहेगी.
वीरेंद्र सहवाग 100वां टेस्ट खेलने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज हैं. पहले
टेस्ट में 117 रन बनाने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज की फार्म इस मैच और
श्रृंखला का परिणाम तय करने में काफी अहम होगी.
इस दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की टीम यह पक्का करना
चाहेगी कि इंग्लैंड 27 साल बाद भारतीय सरजमीं पर श्रृंखला नहीं जीत सकेगा.
अभ्यास के दौरान सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर बातचीत करते हुए.
इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में बदलाव किए हैं. स्टुअर्ट ब्राड की जगह जोनी
बेयरस्टा को लाया गया है. इयान बेल बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड वापस गए
हैं. जबकि टिम ब्रेसनन की जगह मोंटी पनेसर को लिया गया है.