scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले

विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 1/15
टीम इंडिया ने नागपुर वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली के शतकीय प्रहार (116 रन, 120 गेंदों पर) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 2/15
मंगलवार को विराट ने अपने 40वें वनडे शतक के साथ जामथा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी.
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 3/15
विराट ने सचिन से 139 पारियां कम खेलकर जड़े 40 शतक

30 साल के विराट ने अपने वनडे करियर की 216वीं पारी में अपना 40वां शतक पूरा किया. उन्होंने 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर के मुकाबले 139 पारियां कम खेलकर यह उपलब्धि हासिल की. सचिन ने अपना 40वां शतक 2006 में अपनी 355वीं पारी में लगाया था.
Advertisement
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 4/15
सबसे ज्यादा वनडे शतक

- 49 सचिन तेंदुलकर (452 पारियां)

- 40 विराट कोहली (216 पारियां)

- 30 रिकी पोंटिंग (365 पारियां)

विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 5/15
विराट ने कप्तान के तौर पर पूरे किए सबसे तेज 9000 इंटरनेशनल रन
 
कप्तान के तौर पर विराट ने बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी-20 इंटरनेशनल) में सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे कर दिखाए. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की 159वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने कप्तान के रूप में 204 पारियों में अपने 9000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 6/15
इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन

1. रिकी पोंटिंग: 376 पारियों में 15440 रन

2. ग्रीम स्मिथ : 368 पारियों में 14878 रन

3. स्टीफन फ्लेमिंग : 348 पारियों में 11561रन

4. एमएस धोनी : 330 पारियों में 11207 रन

5. एलन बॉर्डर : 319 पारियों में 11062 रन

6. विराट कोहली : 159 पारियों में 9094 रन

(विराट- टेस्ट 4515 रन+वनडे 3973 रन+टी-20 इंटरनेशनल 606 रन)
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 7/15
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में विराट कोहली के अब 7 शतक हो गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. ये दोनों सचिन से अब महज दो शतक दूर हैं.
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 8/15
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक

9  सचिन तेंदुलकर (70 पारियां)

7  विराट कोहली (31 पारियां)

7  रोहित शर्मा (33 पारियां)

6  डेसमंड हेंस ( 64 पारियां)
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 9/15
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 65वां शतक (टेस्ट- 25, वनडे-40) पूरा किया और सर्वाधिक शतक की लिस्ट में वह अब सचिन और पोटिंग के बाद तीसरे नंबर पर हैं.
Advertisement
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 10/15
1. सचिन तेंदुलकर : 782 पारियों में 100 शतक

2. रिकी पोंटिंग: 668 पारियों में 71 शतक

3. विराट कोहली: 409 पारियों में 65 शतक
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 11/15
पैट कमिंस ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (0) को पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद कोहली ने क्रीज पर कदम रखा और 116 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें दस चौके शामिल हैं. उन्होंने अपने अधिकतर रन दौड़कर लिये.
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 12/15
कोहली 48वें ओवर तक क्रीज पर रहे और 120 गेंदों का सामना किया. उन्होंने हाल में समय में वनडे की एक बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा ड्राइव का शानदार नजारा भी पेश किया.
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 13/15
कोहली ने शुरू से पारी संवारने का बीड़ा उठाया, जबकि दूसरे छोर से शिखर धवन (21) और अंबति रायडू (18) क्रीज पर कुछ समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाए.
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 14/15
कोहली ने नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर चौका जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 65वां शतक पूरा किया. पारी के अंतिम क्षणों में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी.
विराट कोहली ने नागपुर में कंगारुओं पर दागे रिकॉर्ड्स के गोले
  • 15/15
लेकिन रवींद्र जडेजा 40 गेंदों पर केवल 21 रन बना पाए. कमिंस ने जडेजा को आउट करने के बाद कोहली की पारी का भी अंत किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement