बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक सहित रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने कहा है कि नेट पर कम से कम एक लाख गेंद फेंकने के बाद उनका बेटा इस तरह का प्रदर्शन कर पाया.
वायुसेना के सेवानिवृत्त कर्मचारी लोकेंद्र सिंह इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उनके बेटे दीपक ने अंतत: ‘जादुई प्रदर्शन’ किया जिसकी शुरुआत आगरा में एक टर्फ विकेट पर हुई थी. लोकेंद्र सिंह और उनका बेटा जिस पल को हमेशा याद रखेगा वह नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आया, जहां दीपक ने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए.