टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी. ये जर्सी गुरुवार को मुंबई में लांच की गई.
कैंसर से उबरकर टीम में वापसी करने वाले युवराज ने कहा कि उन्होंने पिछले दो महीने से बैंगलोर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कड़ा अभ्यास किया है और वह अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने के कारण थोडा नर्वस भी हैं.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जर्सी के नये लुक से बेहद खुश है, उनका कहना है कि इस जर्सी में टीम अलग ही नजर आई.
इस जर्सी की एक खासियत ये है कि भारतीय तिरंगा खिलाड़ियों के दिल के करीब है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और विश्व कप टी-20 के लिये टीम में चुने गये युवराज ने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने पिछले दो महीने से काफी मेहनत की है. मैं नर्वस हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे (भारत की तरफ से खेलने का) दूसरा मौका मिलेगा.मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि यह मेरा पहला मैच हो.
इस मौके पर विराट कोहली और युवराज सिंह ने एक दूसरे के साथ मस्ती करने का कोई भी पल नहीं गंवाया. युवराज के किसी बात पर विराट कोहली अपनी हंसी को नहीं रोक पाए.