ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया को 9
विकेट से करारी शिकस्त दी. 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 14.5 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
डेविड वार्नर ने 41 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली.
भारत के लिए गौतम गंभीर और इरफान पठान ने पारी की शुरुआत की. गंभीर दुर्भाग्यशाली रहे और तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे.
इरफान पठान ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले. पठान ने ही भारत के लिए मैच का पहला छक्का भी जड़ा.
पठान के खिलाफ असफल एलबीडब्ल्यू की अपील करते ब्रैड हॉज.
विराट कोहली ने 15 रनों की पारी के दौरान 2 चौके जड़े.
डेनियल क्रिस्टियन इस मैच में विराट कोहली का शानदार कैच लपका.
पैट कमिंस ने विराट को आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया.
विराट के विकेट का टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर कमिंस ने खूब जश्न मनाया.
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अपने पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. शेन वाटसन ने तीन विकेट झटके.
इरफान पठान ने 30 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा.
भारत के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रैना के साथ मिलकर 30 रनों की साझेदारी की.
धोनी ने 15 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े.
आखिरी के ओवरों में सुरेश रैना ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
आर अश्विन ने 12 गेंदों पर 16 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी जड़ा.
ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू होते ही कुछ देर के लिए बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा था.
पठान के 1 ओवर में वार्नर और वाटसन ने मिलकर 19 रन ठोक डाले.
शेन वाटसन ने गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट झटके तो बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 72 रनों की आतिशी पारी खेली.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 14.5 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. डेविड वार्नर ने 41 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली.