scorecardresearch
 

Egypt Wrestler Mohamed El-Sayed Arrested, Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में यौन उत्पीड़न का मामला, इस एथलीट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहम्मद अलसईद ने पेरिस ओलंपिक में 67 किलो ग्रीको-रोमन कुश्ती स्पर्धा में भाग लिया था. हालांकि अलसईद को प्री-क्वार्टर फाइनल में अजरबैजान के हसरत जाफरोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
Mohamed Ibrahim Elsayed (@Getty Images)
Mohamed Ibrahim Elsayed (@Getty Images)

मिस्र के स्टार रेसलर मोहम्मद अलसईद को फ्रांस पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अलसईद की गिरफ्तारी पेरिस में एक कैफे के बाहर से हुई. एलसईद को यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलसईद ने कैफे एक महिला कस्टमर के अश्लील हरकते की. फ्रेंच पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. यह भी कहा जा रहा है कि घटना के समय अलसईद काफी नशे में थे.

पेरिस ओलंपिक में ऐसा रहा अलसईद का प्रदर्शन

26 साल के मोहम्मद अलसईद कुश्ती की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम हैं. अलसईद ने पेरिस ओलंपिक में 67 किलो ग्रीको-रोमन कुश्ती स्पर्धा में भाग लिया था. हालांकि अलसईद को प्री-क्वार्टर फाइनल में अजरबैजान के हसरत जाफरोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जाफरोव ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया.

मिस्र ओलंपिक समिति ने घोषणा की है कि अलसईद को अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करना पड़ेगा. समिति के अनुसार यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो उन्हें आजीवन प्रतिबंध सहित कई परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. बयान के अनुसार अलसईद  को अपने भारवर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता देखने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वह मिशन मुख्यालय में वापस नहीं आए और उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया.

Mohamed Ibrahim Elsayed Elsayed of Team Egypt celebrates defeating Artem Surkov of ROC during the Men’s Greco-Roman 67kg Bronze Medal Match on day...

अलसईद ने टोक्यो ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज

Advertisement

मोहम्मद अलसईद ने 2019 के अफ्रीकन गेम्स सैन्य विश्व खेलों में 67 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा सर्वश्रेष्ठ अंडर-23 पहलवान भी चुना जा चुका है. अलसईद ने टोक्यो ओलंपिकस(2020) में कांस्य पदक जीता था. अलसईद की सफलता केवल मैट पर उनकी उपलब्धियों तक सीमित नहीं है. उन्हें उनके गेमिंग स्किल के लिए पहचाना जाता है.

वह खेलों में सम्मान के महत्व के बारे में अपनी बात रख चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि सम्मान किसी भी चीज से पहले आता है और प्रतिस्पर्धा के प्रति उनके दृष्टिकोण में यह एक बड़ा कारक है. अब इस घटना ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है और रेसलिंग के खेल में उनका भविष्य अब अधर में दिख रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement