scorecardresearch
 

PV Sindhu, Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु का मेडल की ओर पहला कदम, पहले मैच में मालदीव की खिलाड़ी को दी शिकस्त

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना पहला मैच जीत लिया है. सिंधु ने मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से शिकस्त दी.

Advertisement
X
Pusarla V. Sindhu (Getty)
Pusarla V. Sindhu (Getty)

PV Sindhu Paris Olympics 2024: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की है. सिंधु ने 28 जुलाई को वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपने पहला मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से शिकस्त दी. सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-111 खिलाड़ी के खिलाफ यह मैच 21-9, 21-6 से जीता. सिंधु को मैच जीतने में सिर्फ 29 मिनट का समय लगा. अब सिंधु अपने दूसरे ग्रुप मैच में 31 जुलाई को एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा का सामना करेंगी. उस मैच को जीतने पर वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी.

सिंधु की निगाहें इतिहास रचने पर

पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. अगर वह पेरिस ओलंपिक में पोडियम पर पहुंचने में सफल रहती हैं तो फिर वह पदकों की हैट्रिक पूरी करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी. 29 साल की सिंधु पिछले कुछ समय से लय में नहीं चल रही हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीने प्रकाश पादुकोण के साथ बिताने से उनका आत्मविश्वास बढ़़ा है और वह लगातार तीसरा पदक जीतने के लिए तैयार है. पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन के मुकाबले 27 जुलाई से शुरू हो जाएंगे.

पेरिस आने से पहले सिंधु ने जर्मनी के सारब्रुकेन में स्पोर्टकैंपस सार में अभ्यास किया जहां की समुद्र तल से ऊंचाई, मौसम और परिस्थितियां फ्रांस की राजधानी के समान हैं. परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए वहां उन्होंने अपने कमरे में एक हाइपोक्सिक चैंबर (कम ऑक्सीजन) बनाया और कुछ दिनों तक वहीं सोईं. हाइपोक्सिक चैंबर खिलाड़ी के शरीर को अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर खेलने के लिए तैयार करने में मदद करते हैं.

Advertisement

सिंधु को इन शटर्स से मिलेगी टक्कर

सिंधु की पहली बड़ी चुनौती राउंड ऑफ 16 में मिलेगी, जब वह टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक मुकाबले की उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं चीन की हे बिंगजियाओ से भिड़ेंगी. बिंगजियाओ  को सिंधु ने उस मैच में 21-13, 21-15 से आसानी से हराया था. हालांकि बिंगजियाओ ने 2022 एशियाई खेलों में सिंधु से अपना पिछला मुकाबला जीता था. हेड टू हेड की बात करें, तो सिंधु के खिलाफ बिंगजियाओ का रिकॉर्ड 11-9 है. 

यदि बिंगजियाओ को हराकर सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं, तो चीनी खिलाड़ी चेन यूफेई (कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो) उनके सामने होंगी. भारतीय सुपरस्टार ने ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में किसी भी चीनी शटलर से कोई मैच नहीं हारा है,लेकिन यूफेई शानदार फॉर्म में हैं.

मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन ने इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया ओपन जीता था, जिसमें उन्होंने फाइनल में दुनिया की नंबर-1 एन सेयंग को हराया था. सिंधु और यूफेई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मैच जीते हैं. सेमीफाइनल में सिंधु का सामना स्पेनिश दिग्गज कैरोलिना मारिन से हो सकता है, जो हमेशा से उनकी तगड़ी प्रतिद्वंद्वी रही हैं. मारिन के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, जिसमें वह 5-12 से पीछे हैं. इसी मारिन ने 2016 ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को मात दी थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement