scorecardresearch
 

Argentina vs Morocco Paris Olympics 2024: पेर‍िस ओलंप‍िक में फुटबॉल फैन्स ने काटा बवाल, अर्जेंटीना की टीम पर पटाखों से हमला, मैदान छोड़ भागे ख‍िलाड़ी

ARG vs MOR Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंप‍िक में उस समय अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच हुए मैच में उस समय अजीबोगरीब स्थ‍ित‍ि बन गई, जब फुटबॉल फैन्स मैदान पर उतर आए और उन्होंने अर्जेंटीना की टीम पर पटाखों से हमला कर दिया, आइए आपको बताते हैं पूरा मामला....

Advertisement
X
Paris 2024 Olympics: Argentina loses to Morocco after game suspended due to fan invasion (Reuters/AP)
Paris 2024 Olympics: Argentina loses to Morocco after game suspended due to fan invasion (Reuters/AP)

Pitch invader Football Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के ओपन‍िंग और ग्रुप स्टेज के मैच में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फुटबॉल फैन्स मैदान पर उतर गए और अर्जेंटीना की टीम पर पटाखों से हमला कर दिया. यह अजीबोगरीब मंजर देख एथलीट वहां से भाग गए.

ओलंपिक में दर्शकों ने ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों पर पटाखे फेंके. इस कारण मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच मैच स्थगित कर दिया गया. हालांकि, करीब 2 घंटे बाद शुरू हुए इस मैच में अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा. यह मैच दर्शकों को मैदान से बाहर कर दोबारा खाली स्टेडियम में शुरू हुआ. 

दरअसल, अर्जेंटीना के बराबरी के गोल के बाद गुस्साए मोरक्को के फैन्स फुटबॉल मैदान पर आ गए और भीड़ ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों पर पटाखे फेंके, जिससे अफरा-तफरी मच गई. अर्जेंटीना के कोच जेवियर मास्चेरानो ने कहा कि उन्होंने ऐसा सर्कस पहले कभी नहीं देखा था. मैदान पर हमले के कारण बुधवार (25 जुलाई) को सेंट-इटियेन में अपने पहले ओलंपिक मैच में मोरक्को के खिलाफ अर्जेंटीना की 2-1 से हार हुई. 

Advertisement

जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो पूरे स्टेडियम को खाली कर दिया गया. बुधवार को हुआ अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच हुआ यह मैचा ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के ओपन‍िंग और ग्रुप स्टेज का मैच था. लेकिन फैन्स के हमले के कारण अराजकता फैल गई, खेल स्थगित होने के बाद VAR (Video assistant referee) रिव्यू के आधार पर अर्जेंटीना को अंततः 2-1 से हार झेलनी पड़ी. 

अर्जेंटीना के क्रिस्टियन मेडिना ने इंजरी टाइम में गोल करके 2-2 की बराबरी की कर ली थी, लेकिन गोल को खारिज करने का फैसला खेल रोके जाने के करीब दो घंटे बाद सुनाया बताया गया. जब दोनों टीमें खाली स्टेडियम में मैच खत्म करने के लिए मैदान पर लौटीं. 

paris Olympics

एंजो फर्नांडीज के वीडियो विवाद के लिए अर्जेंटीना को दर्शकों द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ा, जिसे फ्रांसीसी फुटबॉल फेडरेशन ने "नस्लवादी और भेदभावपूर्ण" करार दिया.

2004 और 2008 में गोल्ड मेडल जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम हाल ही में कोपा अमेरिका जीतने वाले जूलियन अल्वारेज, निकोलस ओटामेंडी और गेरोनिमो रुली के साथ खेलने के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने में विफल रही.

सौफ‍ियान रहीमी ने मोरक्को को पहले हाफ के अंत‍िम सेकंड में 1-0 से आगे कर दिया, वहीं दूसरा गोल 49वें मिनट में पेनल्टी पर किया. अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र गोल सिमोन गिउलिआनो ने 68वें मिनट में किया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement