Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में मंगलवार (11 जनवरी) को दो मैच खेले गए. दोनों मैच में जीत-हार का अंतर लगभग दोगुना रहा है. पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) और गुजरात जॉइंट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला गया. इसमें गुजरात टीम ने 18 पॉइंट के अंतर से मैच जीता. दोनों टीम का स्कोर 40-22 का रहा.
मैच में गुजरात टीम ने रेड से 23 और टेकल से 13 पॉइंट हासिल किए. तेलुगु टीम ने रेड से 16 पॉइंट ही बनाए. वह टेकल में कमजोर साबित हुई. सबसे ज्यादा पॉइंट गुजरात टीम के ऑलराउंडर राकेश ने बनाए. उन्होंने 16 पॉइंट जुटाए और टीम को जीत दिलाई. वहीं, तेलुगु टीम के लिए रेडर रजनीश ने सबसे ज्यादा 12 पॉइंट हासिल किए.
पटना टीम ने 20 पॉइंट के अंतर से मैच जीता
दूसरा मैच तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरट्स (Patna Pirates) और यू-मुम्बा (U Mumba) के बीच खेला गया. इसमें पटना टीम 20 अंक के अंतर से जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. पटना ने मुम्बा की टीम को 43-23 से शिकस्त दी.
पटना टीम ने रेडर में 19 और टेकल में 18 पॉइंट हासिल किए. पटना टीम के लिए डिफेंडर नीरज कुमार ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट बनाए. उनके अलावा रेडर प्रशांत कुमार और सचिन ने 7-7 पॉइंट हासिल किए. वहीं, मुम्बा के लिए रेडर अभिषेक शर्मा ने 8 पॉइंट किए.
When former champions collided 🤜💥🤛 and the clash of the Titans took place ⚔️
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 11, 2022
Check out some of the best 📸📸 from #PATvMUM & #TTvGG and head to https://t.co/EWWLNME5nc for more! ⚡#SuperhitPanga pic.twitter.com/GqBy4pTlsW
दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर पहुंची
इस जीत के साथ पटना टीम टॉप पर काबिज हो गई है. टीम ने 8 में से 6 मैच जीतकर 34 पॉइंट हासिल किए हैं. पटना टीम ने एक मैच हारा और ड्रॉ खेला है. पॉइंट टेबल में दबंग दिल्ली टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है. उसने 8 में से सिर्फ 5 मैच ही जीते और 32 पॉइंट हासिल किए हैं.
#PiratePanti ka baja danka 🥁 and @GujaratGiants got back to winning ways! 🥳
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 11, 2022
Take a look at where the teams stand after Match 48 of vivo Pro Kabaddi Season 8! 👌
Which team are you rooting for this season? 💁♂️#PATvMUM #TTvGG #SuperhitPanga pic.twitter.com/8wwiRh9mHt