भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थुलासिमथी मुरुगेसन ने पेरिस पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है. 2 सितंबर (सोमवार) को खेले गए महिला एकल क्लास SU5 के फाइनल में थुलासिमथी मुरुगेसन को चीन की यांग क्यूक्सिया के हाथों 17-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा. इसी वर्ग में मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में डेनमार्क की रोसेनग्रेन कैथरीन को 21-12, 21-8 से हराया. SU5 श्रेणी में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके ऊपर के अंगों में विकलांगता है.
तमिलनाडु की रहने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त थुलासिमथी मुरुगेसन ने सेमीफाइनल में हमवतन मनीषा को 23-21, 21-17 से हराया था. हालांकि फाइनल में वह चीनी खिलाड़ी के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं. दूसरी ओर मनीषा ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में डेनमार्क की खिलाड़ी के विरुद्ध आसान जीत हासिल की.
भारत के पदकों की संख्या 11 हुई
इन दो मेडल्स के साथ ही भारत के पदकों की संख्या अब 11 हो गई. भारत ने अब तक दो गोल्ड, चार सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सबसे पहले अवनि लेखरा ने R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में शुक्रवार (30 अगस्त) को स्वर्ण पदक जीता. अवनि ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता.
फिर पेरिस पैरालंपिक में भारत को तीसरा मेडल प्रीति पाल ने दिलाया. उन्होंने वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके बाद 30 अगस्त को निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया. उन्होंने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके बाद रुबीना फ्रांसिस ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. उन्होंने फाइनल में 211.1 अंक हासिल किए. फिर 1 अगस्त को प्रीति पाल ने वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज और निषाद कुमार ने मेन्स हाई जंप (T47) में सिल्वर मेडल जीता. अब 2 सितंबर को योगेश कथुनिया, नितेश कुमार, मनीषा रामदास और थुलासिमथी मुरुगेसन मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)