Commonwealth Weightlifting Championships: युवा भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के पुरुषों की 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ताशकंद में चल रही इस प्रतियोगिता में जेरेमी लालरिनुंगा ने 305 किलो भार उठाकर यह स्वर्णिम सफलता हासिल की. भारत के ही अचिंता शेयूली 73 किलो भारवर्ग के चैम्पियन बने. इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों ने 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी क्वालिफाई कर लिया.
वर्ष 2018 युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लारिनुंगा ने स्नैच में 141 और क्लीन एंड जर्क में 164 किलो का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. वैसे लालरिनुंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 306 किलो (140 किलो + 166 किलो) है, जो उन्होंने साल 2019 में हासिल किया था.
उन्नीस साल के इस वेटलिफ्टर ने पोडियम स्थान हासिल करते हुए स्नैच स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया. लेकिन वह क्लीन एवं जर्क वर्ग में ऐसा करने में विफल रहे, जिसमें उन्होंने 168 किग्रा वजन उठाने का असफल प्रयास किया.
वहीं अचिंता शेयुली ने 73 किलो भारवर्ग में कुल 316 किग्रा (143 किग्रा + 173 किग्रा) का सर्वश्रेष्ठ वजन उठाकर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया. अचिंता ने मई में आयोजित जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भी रजत पदक जीता था.
विश्व चैम्पियनिशप भी राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के साथ आयोजित की जा रही है और मिजोरम के जेरेमी स्नैच में चौथे और ओवरऑल सातवें स्थान पर रहे. लालरिनुंगा के घुटने में इस साल अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप के दौरान चोट लग गई थी. वह मई में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे लेकिन टोक्यो ओलंपिक के लिये कट हासिल नहीं कर पाए थे.
राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की क्वालिफाइंग स्पर्धा भी है. राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के प्रत्येक वजन वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता सीधे 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालिफाई करेंगे, जबकि बाकी अन्य राष्ट्रमंडल रैंकिंग के जरिए क्वालिफाई करेंगे.