FIFA Awards 2021: पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की लगातार दूसरे साल फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बने हैं. बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले लेवांडोव्सकी ने लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने कुछ दिनों पहले अपना 7वां बैलन डी'ओर जीता था. लीवरपूल के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सालेह भी सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बनने की रेस में थे.
वहीं, स्पेन की एलेक्सिया पुतेलास ने फीफा की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता. बार्सिलोना क्लब के लिए खेलने वाली पुतेलास बैलन डी'ओर पुरस्कार जीतने में भी सफल रही थीं. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल दागने के लिए विशेष पुरस्कार मिला.
लेवांडोव्स्की ने 2020-21 सत्र में बायर्न म्यूनिख के लिए 41 गोल और 2021 के कैलेंडर वर्ष में 43 गोल करके दो बुंदेसलिगा (जर्मनी की शीर्ष फुटबॉल लीग) रिकॉर्ड अपने नाम किए.
मेसी छह बार फीफा के बेस्ट फुटबॉलर का खिताब जीत चुके हैं, लेकिन एक बार फिर उन्हें मायूस होना पड़ा. मेसी ने अर्जेंटीना के साथ कोपा अमेरिका का खिताब जीता था. वहीं, इजिप्ट के स्ट्राइकर सालेह को इस सूची में 2018 के बाद दूसरी बार जगह मिली थी. सालेह ने लिवरपूल के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
2021 FIFA Awards की पूरी लिस्ट:
सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी - रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बायर्न म्यूनिख, पोलैंड)
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी - एलेक्सिया पुटेलस (एफसी बार्सिलोना, स्पेन)
मेन्स गोलकीपर ऑफ द ईयर - एडुआर्ड मेंडी (चेल्सी/सेनेगल)
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर - क्रिस्टियन एंडलर (लियॉन/पीएसजी/चिली)
मेन्स कोच ऑफ द ईयर - थॉमस ट्यूशेल (चेल्सी)
वर्ष की महिला कोच - एम्मा हेस (चेल्सी)
विशेष पुरस्कार (महिला) - क्रिस्टीन सिंक्लेयर (पोर्टलैंड थॉर्न्स/कनाडा)
विशेष पुरस्कार (पुरुष) - क्रिस्टियानो रोनाल्डो (मैनचेस्टर यूनाइटेड/पुर्तगाल)
फीफा फैन अवार्ड - डेनमार्क और फिनलैंड के फैंस
फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड - डेनमार्क की राष्ट्रीय टीम