scorecardresearch
 

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर नहीं रहे, ये रिकॉर्ड है उनके नाम

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का बुधवार को पुणे में निधन हो गया. वह 1956 में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे.

Advertisement
X
Badminton legend Nandu Natekar dies.
Badminton legend Nandu Natekar dies.

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का बुधवार को पुणे में निधन हो गया. वह 1956 में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे. नाटेकर 88 साल के थे. अपने करियर में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले नाटेकर उम्र संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे. उनके परिवार में बेटा गौरव और दो बेटियां हैं.

गौरव ने पीटीआई को बताया, ‘उनका घर में निधन हुआ और हम सभी उनके साथ थे. वह पिछले तीन महीने से बीमार थे.’ अपने समय के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले नाटेकर दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी थे.

पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली में जन्मे नाटेकर को 1961 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. नाटेकर परिवार ने बयान में कहा, ‘बेहद दुख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे पिता नंदू नाटेकर का 28 जुलाई 2021 को निधन हो गया.’

बयान के अनुसार, ‘कोविड-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हम शोक सभा का आयोजन नहीं करेंगे. कृपया अपने विचारों और प्रार्थना में उन्हें याद रखें.’

नाटेकर ने 15 साल से अधिक के अपने करियर के दौरान 1954 में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और 1956 में सेलांगर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.

Advertisement

उन्होंने 1951 से 1963 के बीच थॉमस कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने 16 में से 12 एकल और 16 में से 8 युगल मुकाबले जीते थे. उन्होंने जमैका में 1965 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

Advertisement
Advertisement