Virat Kohli Fight: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आधा सीजन पूरा हो गया है. अब सभी टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग शुरू हो गई है. मगर यहां इन सब बातों से ज्यादा विराट कोहली और गौतम गंभीर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसकी वजह है उनका झगड़ा, जो एक मई को खेले गए मैच के दौरान हुआ था.
सोमवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया था. इसी मुकाबले में विराट कोहली का दो लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. पहले मैच के दौरान ही उनकी कहासुनी अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक के साथ हुई.
कोहली ने नवीन को जूता दिखाया?
फिर मैच खत्म होने के बाद कोहली और नवीन एक बार फिर हाथ मिलाने के दौरान भिड़ गए. इसके बाद कोहली का लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर से भी तीखी बहस और लड़ाई हुई थी. यह पूरा विवाद काफी ट्रेंड में है. मगर इससे भी ज्यादा एक वीडियो काफी छाया हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोहली ने नवीन को जूता दिखाया है.
We can clearly see Gambhir came to Interfere when Kohli and Mayers were busy talking . pic.twitter.com/B0Kzikl1Ng
— Jarvo.69 🗣 (@Mr_Man0106) May 1, 2023
कुछ ने दावा किया है कि कोहली ने अंपायर को जूता दिखाया है. मगर इस पूरे वाकये का एक पूरा वीडियो सामने आया है. इसमें आप खुद देख सकते हैं कि असल में उस दौरान हुआ क्या था? क्या सच में कोहली ने किसी को जूता दिखाया था? यह आप खुद भी यह वीडियो देखकर तय कर सकते हैं.
मैच में भिड़ गए थे कोहली-नवीन
दरअसल, वीडियो में साफ देखा जा सकता है मैच के दौरान जब कोहली और नवीन भिड़े थे, तब अंपायर और बैटर अमित मिश्रा बीचबचाव के लिए आए. उसी दौरान कोहली ने अपने जूते के तले में लगी कुछ चीज को निकाला. बस यहीं कुछ लोगों ने समझ लिया कि कोहली जूता दिखा रहे हैं. जबकि वीडियो में कोहली ने हाथ से वह चीज निकालकर भी अंपायर को दिखाई.
You can see this video pic.twitter.com/FEaaJrm3CB
— Meet Vaghasiya (@meetvaghasiya23) May 1, 2023
क्या कोहली ने सच में जूता दिखाया, ये वीडियो देखकर कहीं से नहीं लग रहा है. क्योंकि मैच में अक्सर खिलाड़ियों के जूतों में कुछ ना कुछ लग जाता है, जिसे वो निकालते भी हैं. शायद ऐसा ही उस दौरान भी हुआ होगा. मगर जो भी हो, मैच के बाद झगड़े के कारण कोहली और गंभीर पर जुर्माना भी लगाया गया था.