scorecardresearch
 

IPL Playoff DC vs PBKS: दिल्ली बिगाड़ेगी इन दो टीमों का खेल... धोनी हो सकते हैं सबसे आखिरी शिकार

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स अपना 13वां मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ आज (17 मई) ही खेलेगी. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब का खेला खराब कर सकती है.

Advertisement
X
David Warner and Shikhar Dhawan (@IPL)
David Warner and Shikhar Dhawan (@IPL)

IPL 2023 Playoff DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ अब तेजी से फाइनल की ओर बढ़ रहा है. डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीमें बाहर हो गई हैं. 

जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) समेत बाकी 7 टीमें अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि दिल्ली कैपिटल्स बाहर तो हो गई है, लेकिन वह अब दो बड़ी टीमों का खेल बिगाड़ने के लिए तैयार नजर आ रही है.

क्या चेन्नई और पंजाब का खेल बिगाड़ेगी दिल्ली?

यह दोनों टीमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) है. दिल्ली को अब अपने आखिरी बचे 2 मैच इन दोनों ही टीमों के खिलाफ खेलना है. यदि दिल्ली ये मैच जीत लेती है, तो वह प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच सकेगी. मगर चेन्नई और पंजाब को जरूर प्लेऑफ में जाने से रोक सकती है.

दरअसल, चेन्नई टीम के अभी 13 मैचों में 7 जीत के साथ 15 पॉइंट्स हैं. यदि धोनी की ये टीम अपना बाकी बचा आखिरी मैच दिल्ली के खिलाफ जीत लेती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी. मगर हारती है, तो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा हो जाएगा. हारने की सूरत में चेन्नई को बाकी टीमों की हार-जीत और नेट रनरेट पर डिपेंड होना पड़ेगा. 

Advertisement

David Warner and MS Dhoni

चेन्नई को एक और पंजाब को 2 मैच खेलना है

ऐसा ही हाल पंजाब किंग्स के साथ बना हुआ है. ये टीम अभी 12 मैचों में 6 जीत के साथ 8वें नंबर पर काबिज है. टीम के 12 पॉइंट्स हैं और उसे अभी 2 मैच और खेलना है. यदि पंजाब दोनों मैच जीत लेती है, तो उसके 16 पॉइंट्स हो जाएंगे. इस तरह उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ज्यादा रहेगी. यदि दो में से एक भी मैच हारती है, तो पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी.

बता दें कि पॉइंट्स टेबल में काबिज टॉप-3 टीमें के अंक 15 या उससे ज्यादा हो गए हैं. तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसके 15 अंक हैं. चौथे नंबर पर मुंबई के 14 अंक हैं और उसे एक मैच और खेलना है. ऐसे में यह संभावना बेहद कम है कि कोई टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकेगी.

यदि ऐसा होता भी है, तो नेट रनरेट ही बेहद महत्वपूर्ण होगा. ऐसे में पंजाब एक मैच हारती है, तो 14 अंक के साथ वह लगभग बाहर ही हो जाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स का 13वां मैच पंजाब किंग्स के साथ आज (17 मई) ही खेला जाएगा. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके बाद दिल्ली की टीम को अपना आखिरी मैच 20 मई को चेन्नई की खिलाफ खेलना है. यदि दिल्ली की टीम दोनों मैच जीतती है, तो धोनी ही उनके आखिरी शिकार होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement