MI vs CSK Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (8 अप्रैल) डबल हेडर खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला शाम को 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी.
मुंबई को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को 8 विकेट की करारी शिकस्त दी थी. टीम लगभग एक सप्ताह के आराम के बाद तरोताजा महसूस कर रही होगी, लेकिन अब अपने घरेलू मैदान पर जुनूनी प्रशंसकों के सामने धोनी के धुरंधरों का सामना करने को लेकर अतिरिक्त दबाव में होगी. हालांकि दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 34 मुकाबलों में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है, जिसने 20 मैच जीते है.
गेंदबाजों के नो बॉल करने से परेशान हैं धोनी
धोनी ने हालांकि पिछले मैचों में नो बॉल से परेशान होकर टीम के गेंदबाजों को चेतावनी दी जिससे राजवर्धन हैंगरगेकर और तुषार देशपांडे जैसे युवा दबाव में होंगे और दोनों को वानखेड़े मैदान की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. पांच बार की चैम्पियन मुंबई के खिलाफ मैच में चेन्नई की जीत इस बात पर भी निर्भर करेगी कि मोईन अली और मिशेल सेंटनर जैसे स्पिनर कितने प्रभावी रहते हैं.
टीम हालांकि अंतिम प्लेइंग 11 में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला को जगह देने पर विचार कर सकती है जो सटीक यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं. प्लेइंग-11 में उनके आने से सेंटनर को बाहर बैठना पड़ सकता है. मुंबई के कप्तान रोहित पर लोगों का ज्यादा ध्यान होगा. वह पिछले सीजन में बल्ले से करिश्मा करने में विफल रहे थे. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तेज शुरुआत की थी, लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे.
"2018 𝘮𝘦𝘪𝘯 𝘫𝘢𝘣 𝘮𝘢𝘪𝘯 𝘷𝘢𝘢𝘱𝘢𝘴 𝘢𝘢𝘺𝘢𝘢 𝘵𝘰𝘩 𝘢𝘪𝘴𝘢 𝘭𝘢𝘨𝘢 𝘨𝘩𝘢𝘳 𝘢𝘢 𝘨𝘢𝘺𝘦" 🏚️
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 8, 2023
सूर्या दादा shares his experience of playing at the Wankhede over the years 🏟️💙#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 #MIvCSK @surya_14kumar MI TV pic.twitter.com/NcRpLi7dr9
वानखेड़े में बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होगा!
इस मैदान की सीमा रेखा छोटी है और ऐसे में अनुभवी जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, कैमरन ग्रीन जैसे गेंदबाजों को ऋतुराज गायकवाड़ या डेवॉन कॉन्वे की चेन्नई की सलामी जोड़ी को रोकना चुनौतीपूर्ण होगा. जसप्रीत बुमराह और झे रिचर्डसन के सीजन से बाहर होने के बाद टीम में संदीप वॉरियर और रिले मेरेडिथ जुड़े हैं और मुंबई को इन गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
वानखेड़े की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन चेन्नई के पास कम अनुभव वाले तेज गेंदबाज है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम इसका फायदा उठाना चाहेगी. आरसीबी के खिलाफ युवा तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को संभाला था, जिसमें उन्हें डेब्यू करने वाले पंजाब के नेहाल वढेरा का साथ मिला था. हालांकि जीत दर्ज करने के लिए बल्ले से पूरी टीम को ही प्रयास करना होगा.
ये हो सकते हैं चेन्नई टीम की ताकत
चेन्नई सुपर किंग्स के गायकवाड़ का बल्ले से जबरदस्त फॉर्म और कॉन्वे के साथ उनकी जोड़ी इस टीम का सबसे मजबूत पक्ष है. गायकवाड़ ने शुरुआती दोनों मैच में अर्धशतक जड़कर अपने बल्ले की ताकत दिखायी है. टीम को उम्मीद होगी कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपनी लय को बनाये रखे. कॉन्वे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने गायकवाड़ के साथ शतकीय साझेदारी कर लय में आने की घोषणा की.
चेन्नई के पास मध्य क्रम में शिवम दूबे और मोईन अली जैसे दमखम वाले खिलाड़ी है. टीम के लिए अनुभवी अंबाति रायुडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बल्ले से बड़े शॉट खेलने में सफल रहे हैं. टीम की बल्लेबाजी मुंबई की तुलना में बेहतर नजर आ रही है. चेन्नई के लिए चिंता का सबब गेंदबाजी विभाग है. युवा तेज गेंदबाज नो बॉल फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं और दीपक चाहर चोट के बाद लय हासिल करने में विफल रहे हैं.
मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/जेसन बेहरनडॉर्फ (इम्पैक्ट प्लेयर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम साउदी, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय/पीयूष चावला और जोफ्रा आर्चर.
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, अंबाति रायुडू/तुषार देशपांडे (इम्पैक्ट प्लेयर), रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सिसंदा मगाला/मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हेंगरगेकर और दीपक चाहर.