scorecardresearch
 

IPL 2023 GT vs LSG: डिकॉक की तूफानी पारी बेकार, लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के करीब गुजरात

आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. 7 मई (रविवार) को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स की यह मौजूदा सीजन में आठवीं जीत रही.

Advertisement
X
क्विंटन डिकॉक
क्विंटन डिकॉक

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स ने अपनी आठवीं जीत हासिल की है. 7 मई (रविवार) को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया. गुजरात ने लखनऊ को जीत के लिए 228 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी. लखनऊ की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 70 रनों की पारी खेली, जो बेकार चली गई.

बड़े टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. काइल मेयर्स और इस सीजन अपना पहला मुकाबला खेल रहे क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 88 रनों की साझेदारी की. मोहित शर्मा ने मेयर्स को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. मेयर्स ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. मेयर्स के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी ट्रैक से उतर गई और उसने लगातार विकेट गंवाए, जिसके चलते वह टारगेट से काफी दूर रह गई.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डिकॉक ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. आयुष बडोनी ने भी 21 रन बनाकर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की. गुजरात टाइटन्स की ओर से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं नूर अहमद, राशिद खान और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता प्राप्त हुई.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (171/7)
पहला विकेट- काइल मेयर्स 48 रन (88/1)
दूसरा विकेट- दीपक हुड्डा 11 रन (114/2)
तीसरा विकेट- मार्कस स्टोइनिस 4 रन (130/3)
चौथा विकेट- क्विंटन डिकॉक 70 रन (140/4)
पांचवां विकेट- निकोलस पूरन 3 रन (153/5)
छठा विकेट- आयुष बडोनी 21 रन (166/6)
सातवां विकेट- क्रुणाल पंड्या 0 रन (166/6)

Points Table

गुजरात टाइटन्स की पारी की बात करें तो उसके लिए ओपनर शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर ताबड़तोड़ 94 रनों की पारी खेली. गिल ने इस दौरान सात छक्के और दो चौके लगाए. ऋद्धिमान साहा 43 गेंदों पर 81 रन बनाकर कैच आउट हुए. साहा की पारी में 10 चौके और चार छक्के शामिल रहे. साहो को आवेश खान ने अपना शिकार बनाया. साहा और गिल ने तूफानी अंदाज में फिफ्टी जमाई.

तूफानी पारियों के दौरान साहा ने 20 और गिल ने 29 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. दोनों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए 74 गेंदों पर 142 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. लखनऊ के लिए मोहसिन खान और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया.

गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट्स (227/2)
पहला विकेट:
ऋद्धिमान साहा - 81(43) रन -  (142/1, 12.1 ओवर)
दूसरा विकेट: हार्दिक पंड्या - 25(15) रन -  (184/2, 15.6 ओवर)

Advertisement

आईपीएल इतिहास का ऐसा पहला मैच

यह आईपीएल इतिहास का ऐसा पहला मैच रहा जिसमें दोनों ही टीमों की कप्तानी सगे भाई रहे. गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में थी. जबकि लखनऊ टीम की कप्तानी क्रुणाल पंड्या कर रहे थे. बता दें कि केएल राहुल चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में क्रुणाल को लखनऊ टीम की कमान मिली है.

गुजरात और लखनऊ का ये दूसरा सीजन

बता दें कि IPL में 2022 सीजन से दो नई टीमों ने एंट्री की थी. यह टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायटंस हैं. पहले ही सीजन में हार्दिक पंड्या को गुजरात टीम का कप्तान बनाया गया था. तब तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को पहले ही सीजन में चैम्पियन बना दिया था.

हार्दिक को गुजरात फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपये में साइन किया था. मगर स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को लखनऊ टीम ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. साथ ही क्रुणाल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था. जबकि टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई थी. 

लखनऊ ने अब तक गुजरात को नहीं हराया

लखनऊ और गुजरात के बीच 4 ही मैच खेले गए हैं. इनमें एक भी बार लखनऊ को जीत नहीं मिली. यानी हर बार हार्दिक की टीम ने ही बाजी मारी. मौजूदा सीजन में लखनऊ और गुजरात के बीच यह दूसरा मुकाबला रहा. पिछला मैच 22 अप्रैल को हुआ था, जिसमें गुजरात टीम 7 रनों से जीती थी.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement