इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज टिम डेविड का बल्ला जमकर बोला. टिम डेविड ने गुजरात टाइटन्स (GT) के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 21 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली. प्लेयर ऑफ द मैच डेविड ने अपनी तूफानी पारी में चार छक्के एवं दो चौके उड़ाए.
डेविड को ड्रॉप करना पड़ा भारी!
टिम डेविड का आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह महज चौथा मुकाबला था. डेविड को दो मैच खिलाने के बाद मुंबई टीम ने ड्रॉप कर दिया था, लेकिन अब डेविड ने बता दिया है कि उन्हें बाहर रखना भारी भूल थी. डेविड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के पिछले मुकाबले में प्लेइंग-11 में वापसी की थी. राजस्थान के खिलाफ उस मुकाबले में डेविड ने 9 बॉल पर नाबाद 20 रन जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई थी.
8.25 करोड़ में बिके थे डेविड
डेविड ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करते हैं. डेविड ने 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 558 रन बनाए हैं. डेविड आईपीएल के अलावा बीबीएल और पाकिस्तान सुपर लीग में भी भाग ले चुके हैं.
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में टिम डेविड को मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. 40 लाख बेस प्राइस वाले डेविड को खरीदने के लिए कोलकाता, लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान ने भी बोली लगाई थी. टिम डेविड पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पार्ट थे. डेविड आईपीएल में भाग लेने वाले पहले सिंगापुरी क्रिकेटर हैं.
ऐसा रहा मुकाबला...
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 177 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली, वहीं ईशान किशन ने भी 29 गेंदों पर पांच चौके एवं एक छक्के की मदद से 45 रनों का योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा दो सफलताएं हासिल कीं.
जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा ने 40 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके एवं दो छक्के शामिल थे. वहीं, शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 52 रन का योगदान दिया. मुंबई की ओर से मुरुगन अश्विन ने दो विकेट चटकाए.