इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटन्स का शानदार दौर चल रहा है. टीम इस वक्त प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही है, ऐसे में खिलाड़ियों की मस्ती भी जारी है. गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने बीते दिन गुजरात के स्थापना दिवस का जश्न मनाया.
गुजरात टाइटन्स के स्टार प्लेयर राशिद खान भी इस दौरान गुजराती लिबास में दिखे और उन्होंने जमकर मस्ती की. राशिद खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के बेटे अगस्त्य को गोद में उठाकर नाच रहे हैं.
राशिद खान इस दौरान बॉलीवुड फिल्म लवयात्री के गुजरात गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं. राशिद खान के इस वीडियो को हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम ने गुजरात के स्थापना दिवस का स्पेशल जश्न मनाया. टीम के खिलाड़ियों ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं. कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
बता दें कि गुजरात टाइटन्स की टीम इस वक्त प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. गुजरात ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेले हैं, इनमें 8 में जीत और एक में हार मिली है. गुजरात के 16 प्वाइंट हैं, ऐसे में एक जीत मिलते ही टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी.
अगर राशिद खान की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए अभी तक 9 मैच में 9 विकेट लिए हैं, साथ ही बल्लेबाजी करते हुए भी टीम को एक मैच जिताया है और हीरो बने हैं. राशिद खान गुजरात टाइटन्स के उप-कप्तान हैं.