scorecardresearch
 

IPL 2022 In Numbers: जोस बटलर ने बरसाए सबसे ज्यादा रन, तो जोश हेजलवुड की हुई सबसे ज्यादा धुनाई, ये हैं आईपीएल के आंकड़े

दो महीने से ज्यादा समय तक चले आईपीएल के 15वें सीजन में कुल 74 मैचों का आयोजन हुआ. पूरे सीजन के दौरान गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला.

Advertisement
X
Jos Buttler (@IPL)
Jos Buttler (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल के 15वें सीजन की हुई समाप्ति
  • प्लेऑफ समेत कुल 74 मैचों का हुआ आयोजन

गुजरात टाइटन्स के चैम्पियन बनने के साथ ही आईपीएल 2022 की समाप्ति हो गई. आईपीएल का 15वां सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. 10 टीमों के भाग लेने के चलते मैचों की संख्या में जरूर इजाफा हुआ, लेकिन इससे आईपीएल के रोमांच में कमी नहीं आई. आईपीएल के इस सीजन में चौकों छक्को की बौछार हुई और कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स बने. आइए जानते हैं आईपीएल 2022 के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों के बारे में-

सबसे ज्यादा रन- आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए. बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा. बटलर ने इस दौरान चार शतक और 4 अर्धशतक जड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 15 मैचों में 616 रन बनाए और वह इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे.

सबसे ज्यादा सिक्स- बटलर ने 17 मैचों में 45 छक्के जड़े और वह सबसे ज्यादा सिक्स मारने के मामले में पहले नंबर पर रहे. वहीं लियाम लिविंगस्टोन दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 34 छक्के जड़े. सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 32 छक्के उड़ाए. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के क्विंटन डिकॉक (10 छक्के) ने लगाए.

Advertisement

सबसे ज्यादा चौके- जोस बटलर चौके लगाने के मामले में भी टॉप पर रहे. जोस बटलर ने इस सीजन में कुल 17 मैचों में 83 चौके लगाए. डेविड वॉर्नर 52 चौकों के साथ दूसरे और शुभमन गिल 51 चौके जड़कर तीसरे नंबर पर रहे.

सबसे ज्यादा शतक/अर्धशतक- जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में चार शतक लगाए और वह सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने के मामले में पहले स्थान पर रहे. केएल राहुल दो शतकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. क्विंटन डिकॉक और रजत पाटीदार ने एक-एक शतक लगाया. सबसे ज्यादा अर्धशतक डेविड वॉर्नर (5) ने लगाया.

सबसे तेज फिफ्टी- कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर पैट कमिंस ने 14 गेंदों पर पचासा पूरा किया, जो आईपीएल में संयुक्त रूप से  सबसे फास्टेस्ट अर्धशतक था. केएल राहुल ने भी इतनी ही गेंदों पर 2018 में फिफ्टी पूरी की थी.

सबसे ज्यादा विकेट- राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) चटकाए. चहल ने 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाए. वानिंदु हसारंगा 26 विकेट्स के साथ दूसरे और कैगिसो रबाडा (23 विकेट) तीसरे नंबर पर रहे. चहल ने आईपीएल 2022 की इकलौती हैट्रिक भी ली.

सबसे बेस्ट बॉलिंग- जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के खिलाफ 10 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जो इस सीजन का बेस्ट बॉलिंग स्पेल रहा. इसके अलावा वानिंदु हसारंगा, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल एक मैच में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

Advertisement

सबसे महंगी गेंदबाजी- जोश हेजलवुड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 64 रन खर्च कर दिए थे, जो इस सीजन का सबसे महंगा स्पैल रहा. मार्को जानसेन 63 रन देकर इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे.

•    आईपीएल 2022 में लगे कितने चौके- 2017
•    आईपीएल 2022 में लगे कितने छक्के- 1062
•    आईपीएल 2022 में लगी कितनी फिफ्टी- 118
•    किसने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल- 201, प्रसिध कृष्णा 

 

Advertisement
Advertisement