डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत आज रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगी. मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अब तक आईपीएल में 27 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से मुंबई को 17 और आरसीबी को 10 में जीत मिली है (इस दौरान एक मुकाबला टाई रहा था, जिसे सुपर ओवर में बेंगलुरु ने बाजी मारी थी). मुंबई और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में पहला मुकाबला 2008 के सीजन में मुंबई में हुआ था. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आजतक से खास बातचीत की सुनील गावस्कर ने. देखें क्यो सुनील गावस्कर ने जताया मुंबई इंडियंस जीत के लिए कॉन्फिडेंट.
The Indian Premier League, one of the world’s most lucrative annual sporting properties, is back in 2021. The first match of the IPL 2021 is between Rohit Sharma-led defending champions Mumbai Indians and Virat Kohli's Royal Challengers Bangalore. In this video, watch why Suil Gavaskar is confident about Mumbai Indian's victory.