
Rajasthan Royals (RR) vs Kolkata Knight Riders (KKR), Cricket Score IPL 2021 T20: 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया है. संजू सैमसन 42 रन और डेविड मिलर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. KKR की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए.
राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मैच
राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. अंकों की बात करें तो मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के नंबर एक समान यानी 4 अंक हैं. इन तीनों टीमों को अपने 5-5 मैचों में से दो में जीत हासिल हुई है.

स्कोर अपडेट- राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद.
तेवतिया लौटे पवेलियन
8 गेंदों में 5 रन बनाकर तेवतिया पवेलियन लौट गए. प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के 14वें ओवर में उन्हें अपना शिकार बनाया. उनके आउट होने के बाद डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं.
राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा
शिवम दुबे 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वरुण चक्रवर्ती ने 11वें ओवर में उन्हें अपनी फिरकी में फंसाया.
10 ओवर के बाद मजबूत स्थिति राजस्थान
राजस्थान ने बेहतरीन शुरुआत के साथ 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद हैं.
दूसरा विकेट- यशस्वी जायसवाल आउट
5वें ओवर में रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा. यशस्वी जायसवाल 17 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए. शिवम मावी की गेंद पर नागरकोटी ने उनका कैच लपका.
राजस्थान को पहला झटका
चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा. जोस बटलर 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
राजस्थान को 134 का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं. क्रिस मॉरिस ने 4 विकेट झटके. केकेआर की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए.
विकेट नंबर 8 और 9- पैट कमिंस और शिवम आउट
पारी के आखिरी ओवर में पैट कमिंस 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. क्रिस मॉरिस ने उन्हें चलता किया. कमिंस ने 6 गेंदों में 10 रन बनाए. उनके बाद पारी के आखिरी गेंद पर शिवम मावी भी चलते बने.
विकेट नंबर 7- रसेल के पीछे दिनेश कार्तिक भी लौटे
क्रिस मॉरिस ने एक ही ओवर में कोलकाता को दो बड़े झटके दिए. पहले उन्होंने रसेल को आउट किया फिर दिनेश कार्तिक को साकरिया के हाथों कैच कराया. कार्तिक ने 24 गेंदों में 25 रन बनाए.
विकेट नंबर 6- नहीं चले रसेल
आंद्रे रसेल 7 गेंदों में 9 बनाकर 18वें ओवर में विकेट गंवा बैठे. क्रिस मॉरिस ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
विकेट नंबर 5- त्रिपाठी आउट
धीमी रन रेट का दबाव खत्म करने के लि राहुल त्रिपाठी ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और विकेट गंवा बैठे. 16वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर रियान पराग को कैच थमा बैठे.
स्कोर अपडेट- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं.
विकेट नंबर 4- इयोन मॉर्गन भी लौटे
केकेआर की खराब शुरुआत हुई है. 11 ओवर में टीम ने सिर्फ 64 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं. इयोन मॉर्गन भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. क्रिस मॉरिस ने उन्हें रन आउट किया.
विकेट नंबर 3- सुनील नरेन आउट
10वें ओवर में कोलकाता को तीसरा झटका लगा. सुनील नरेन 6 रन बनाकर आउट हो गए. जयदेव उनादकट की गेंद पर जयसवाल ने उनका कैच लपका.
विकेट नंबर 2- नीतीश राणा लौटे पवेलियन
नीतीश राणा बेहतर टच में दिख रहे थे, उन्होंने छक्का भी लगाया लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे. नीतीश ने 25 गेंदों में 22 रन बनाए. चेतन साकरिया ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें अपना शिकार बनाया.
विकेट नंबर 1- शुभमन गिल आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स की धीमी शुरुआत हुई. 5 ओवर में टीम ने सिर्फ 23 रन बनाए और इसके बाद रनों की रफ्तार तेज होती, उससे पहले टीम को छठे ओवर में बड़ा झटका लग गया. शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 11 रनों के लिए 19 गेंदें खेलीं. गिल रन आउट हुए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
किसका पलड़ा भारी?
आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें केकेआर को 12 बार जीत मिली है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स को 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले 7 मुकाबलों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. 2018 से अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में केकेआर 6 मुकाबलों में विजेता रही है वहीं राजस्थान को सिर्फ एक बार जीत हासिल हुई है.
Rajasthan Royals (RR) Playing XI: राजस्थान रॉयल्स (RR) की प्लेइंग इलेवन
Kolkata Night Riders (KKR) Playing XI: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन
3-3 मैच हार चुकी हैं दोनों टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है. शुरुआती 4 मुकाबलों में 3-3 मैच हार चुकी दोनों टीमें आज जीत के साथ अंक तालिका में अपने स्थान को बेहतर करना चाहेंगी. कोलकाता की परेशानी उसका शीर्ष क्रम है जो विफल रहा है. वर्ल्ड कप विनर कप्तान इयोन मोर्गन की अगुवाई में केकेआर का प्रदर्शन अभी तक बेहतर नहीं रहा है. वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज और कम अनुभवी कप्तान संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान की टीम भी कुछ कमाल नहीं कर पाई है.
कोलकाता को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली थी लेकिन इसके बाद लगातार तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में कोलकाता की टीम छठे नंबर पर है. आज उसका सामना प्वाइंट टेबल में आखिरी पायदान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स से है, जिसे अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल हुई थी. रॉयल्स की टीम आज जीत का सिलसिला जारी रखने के मकसद से उतरेगी.
केकेआर की परेशानी
केकेआर की परेशानी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विफल होना, मध्य क्रम का न चलना और कमजोर गेंदबाजी अटैक रहा है. यानी टीम अभी तक किसी भी क्षेत्र में प्रभाव दिखाने में विफल रही है. आज के मुकाबले में टीम को शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी. अच्छी बात ये है कि दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल फॉर्म में लौट आए हैं. ऐसे में उन्हें अच्छी शुरुआत मिलती है तो बड़ा स्कोर खड़ा सकते हैं.
राजस्थान की बल्लेबाजी चिंता का विषय
राजस्थान की बात करें तो कप्तान सैमसन ने एक शतक लगाने के बाद कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उनके अलावा जोस बटलर, मनन वोहरा और डेविड मिलर की खराब फार्म से जूझ रहे हैं. राजस्थान का गेंदबाजी खेमा भी असर दिखाने में विफल रहा है. टीम के दो अहम गेंदबाज क्रिस मौरिस और मुस्तफिजुर रहमान विरोधियों के बल्ले पर ब्रेक लगाने में असफल रहे हैं. आज जीत के लिए टीम को एकजूट होकर प्रदर्शन करना होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्क्वॉड
इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, करुण नायर, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, पैट कमिंस, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम सीफर्ट, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह.