scorecardresearch
 
Advertisement

IPL: KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया, प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा

aajtak.in | शारजाह | 28 सितंबर 2021, 7:16 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 3 विकेट से हरा दिया है. शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए. कोलकाता ने 128 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ केकेआर के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं.

KKR vs DC Match KKR vs DC Match

हाइलाइट्स

  • IPL के 14वें सीजन का 41वां मैच
  • दिल्ली-कोलकाता के बीच शारजाह में मुकाबला
  • कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से दी शिकस्त
  • अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई कोलकाता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 3 विकेट से हरा दिया है. शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए. कोलकाता ने 128 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ केकेआर के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. 

7:16 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर ने हासिल की जीत

Posted by :- Devang Gautam

केकेआऱ ने 128 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया है. नीतीश राणा 27 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे. लॉकी फर्ग्युसन भी नाबाद लौटे. इस जीत के साथ केकेआऱ के 11 मैचों में 10 अंक हो गए हैं. वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. 

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

KKR को छठा झटका, नरेन की पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को छठा झटका लगा है. सुनील नरेन की पारी का अंत हो गया है. वह 10 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. 16.5 ओवर के बाद केकेआऱ का स्कोर 122-6 है. उसे जीत के लिए 6 रन और चाहिए. 

6:54 PM (4 वर्ष पहले)

सुनील नरेन ने केकेआर की जीत तय कर दी

Posted by :- Devang Gautam

सुनील नरेन ने केकेआर की जीत तय कर दी है. उन्होंने पारी के 16वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौका मारा है. नरेन ने ये कारनामा रबाडा की गेंदों पर किया. रबाडा के इस ओवर में 21 रन बने. सुनील नरेन 6 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. राणा 31 रन पर हैं. 

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

KKR को पांचवां झटका, कार्तिक 12 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को पांचवां झटका लगा है. आवेश खान ने दिनेश कार्तिक को स्लोअर गेंद पर बोल्ड कर दिया. कार्तिक 12 रन बनाकर आउट हुए. कार्तिक के आउट होने के बाद सुनील नरेन क्रीज पर आए हैं. 14.4 ओवर के बाद केकेआऱ का स्कोर 96-5 है. 

Advertisement
6:43 PM (4 वर्ष पहले)

14वें ओवर में बने 20 रन

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली के लिए 14वां खासा महंगा रहा है. ललित यादव के इस ओवर में 20 रन बने. नीतीश राणा ने ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. इसके अलावा कार्तिक ने एक चौका लगाया. राणा 29 और कार्तिक 12 रन पर खेल रहे हैं. 

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

KKR को डबल झटका

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को डबल झटका लगा है. उसके दो विकेट लगातार गिर गए हैं. रबाडा ने शुभमन गिल को आउट किया और उसके अगले ही ओवर में अश्विन ने मॉर्गन को भी पवेलियन भेज दिया. गिल 33 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. मॉर्गन 2 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए. 11.1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 67-4 है. 

6:20 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर का स्कोर 67-2

Posted by :- Devang Gautam

10 ओवर के बाद केकेआर ने 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए हैं. गिल 30 और राणा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर को जीत के लिए 60 गेंदों में 61 रन और बनाने हैं. 

6:02 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी सफलता मिली है. आवेश खान ने राहुल त्रिपाठी को आउट कर दिया है. राहुल 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ ने राहुल का कैच लपका. 5.5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 43-2 है. 

5:59 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
5:55 PM (4 वर्ष पहले)

KKR को पहला झटका, इन फॉर्म वेंकटेश अय्यर आउट

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को पहला झटका लगा है. इन फॉर्म वेंकटेश अय्यर आउट हो गए हैं. ललित यादव ने उन्हें बोल्ड किया. अय्यर 15 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. 4.3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 28-1 है. 

5:47 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल मोर्चे पर हैं. दोनों ने 3 ओवर में 22 रन जोड़ लिए हैं. गिल 10 और अय्यर 11 रन पर खेल रहे हैं. 

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

KKR की अच्छी गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स को 127 रनों पर रोका

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए हैं. केकेआर को ये मैच जीतने के लिए 128 रन बनाने होंगे. दिल्ली के लिए पंत और स्मिथ ने सबसे ज्यादा 39-39 रन बनाए. केकेआर की ओर से फर्ग्युसन, अय्यर और नरेन ने 2-2 विकेट चटकाए. 

5:20 PM (4 वर्ष पहले)

पंत भी हो गए आउट

Posted by :- Devang Gautam

20वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली को झटका लगा है. कप्तान पंत रन आउट हो गए हैं. वह 39 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली का स्कोर 122-8 है. 

5:17 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली को सातवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली को सातवां झटका लगा है. आर अश्विन 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. साउदी ने उन्हें आउट किया. बाउंड्री पर नीतीश राणा ने अश्विन का कैच लपका. 19.1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 120-7 है.

Advertisement
4:59 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:59 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल भी बिना खाता खोले आउट

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल भी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया. वेंकटेश अय्यर ने उन्हें पवेलियन भेजा. 15.3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 92-6 है. पंत 21 रन पर खेल रहे हैं. 

4:51 PM (4 वर्ष पहले)

ललित यादव बिना खाता खोले आउट

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली की टीम मुश्किल में है. ललित यादव के रूप में उसे पांचवां झटका लगा है. ललित बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया. सुनील नरेन ने उन्हें LBW किया. दिल्ली का स्कोर 14.3 ओवर में 88-5 है. 

4:48 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:44 PM (4 वर्ष पहले)

नहीं चला हेटमेयर का बल्ला, सस्ते में आउट

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली का चौथा विकेट भी गिर गया है.  शिमरॉन हेटमेयर 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर की गेंद पर टिम साउदी ने उनका कैच लपका. 100 रन के अंदर दिल्ली के 4 विकेट गिर चुके हैं. अब सारा दारोमदार कप्तान पंत के कंधे पर है. 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 88-4 है.  

Advertisement
4:37 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:34 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. स्टीव स्मिथ 34 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं. लॉकी फर्ग्युसन ने उन्हें बोल्ड किया. 12.2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 77-3 है. 

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली का स्कोर 77-2

Posted by :- Devang Gautam

12 ओवर के बाद दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए हैं. पंत 11 और स्मिथ 39 रन पर खेल रहे हैं. केकेआर अब तक 6 गेंदबाजों को आजमा जा चुका है. वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के 1-1 ओवर बाकी हैं. 

4:16 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स के 50 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स के 50 रन पूरे हो गए हैं. पारी के 9वें ओवर में दिल्ली की टीम के 50 रन पूरे हुए. स्मिथ 22 और पंत 4 रन पर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद उसका स्कोर 52-2 है. 

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली की टीम को दूसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं. सुनील नरेन ने उन्हें बोल्ड किया. नरेन की ऑफ स्पिन को अय्यर पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. अय्यर 1 रन बनाकर आउट हुए. 6.2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 40-2 है. 

Advertisement
4:03 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
3:58 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. ओपनर शिखर धवन पवेलियन लौट गए हैं. लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने उनका कैच लपका. धवन 24 रन बनाकर आउट हुए. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 35-1 है. 

3:51 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की है. इसका श्रेय शिखर धवन को जाता है. वह आक्रामक मूड में नजर आ रहे हैं. धवन 16 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली का स्कोर 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन है.

3:36 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, धवन और स्मिथ क्रीज पर

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर शिखर धवन और स्टीव स्मिथ हैं. केकेआर के लिए गेंदबाजी की शुरुआत संदीप वारियर ने की. पहले ओवर में 7 रन बने. 

3:12 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
3:09 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली- शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरॉन हेटमेयर, ललित यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रबाडा, एनरिक नोर्तजे और आवेश खान.

कोलकाता- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर.

3:04 PM (4 वर्ष पहले)

KKR ने जीता टॉस

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

2:55 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स मजबूत स्थिति में

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली की स्थिति मजबूत है, जिसने रॉयल्स के खिलाफ उम्दा खेल दिखाया. पंत, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और शिमरॉन हेटमेयर जैसे मजबूत बल्लेबाज उसके पास हैं. वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को तेज गेंदबाजों एनरिक नोर्तजे, कैगिसो रबाडा और आवेश खान से अच्छा सहयोग मिला है.

2:54 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर के लिए ये मैच अहम

Posted by :- Devang Gautam

इयोन मॉर्गन और उनकी टीम को बखूबी पता है कि दिल्ली जैसी फॉर्म में चल रही टीम के खिलाफ वे कोई गलती नहीं कर सकते. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मैच उनके लिए काफी अहम होगा. उन्हें ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल सभी को मिलकर रन बनाने होंगे. चेन्नई के खिलाफ 45 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी उस फॉर्म को बरकरार रखना होगा.
 

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीम के बीच ऐसा है रिकॉर्ड

Posted by :- Devang Gautam

आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 7 विकेट से हराया था. आईपीएल में दोनों के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले हो चुके हैं. कोलकाता ने 14 में जीत हासिल की है. दिल्ली को 12 में जीत मिली है, जिसमें सुपर ओवर में मिली एक जीत भी शामिल है.   

केकेआर के आक्रामक हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल का चोट के कारण इस मैच में खेलना अनिश्चित है. हैमस्ट्रिंग चोट के कारण तीन ओवर फेंकने के बाद रसेल मैदान से बाहर चले गए. जिनकी कमी केकेआर को खली. उनकी गैर मौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा को 19वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन वह रवींद्र जडेजा को रोक नहीं सके.

Advertisement
2:51 PM (4 वर्ष पहले)

शानदार फॉर्म में है दिल्ली की टीम

Posted by :- Devang Gautam

पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में जुटी दिल्ली ने इस सीजन में आक्रामक खेल दिखाया है और उसकी नजरें सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाने पर नहीं, बल्कि पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने पर है. पिछले सीजन में फाइनल में उसे मुंबई इंडियंस (MI) ने हराया था.

Advertisement
Advertisement