KKR vs DC Match इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 3 विकेट से हरा दिया है. शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए. कोलकाता ने 128 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ केकेआर के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं.
केकेआऱ ने 128 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया है. नीतीश राणा 27 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे. लॉकी फर्ग्युसन भी नाबाद लौटे. इस जीत के साथ केकेआऱ के 11 मैचों में 10 अंक हो गए हैं. वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है.
केकेआर को छठा झटका लगा है. सुनील नरेन की पारी का अंत हो गया है. वह 10 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. 16.5 ओवर के बाद केकेआऱ का स्कोर 122-6 है. उसे जीत के लिए 6 रन और चाहिए.
सुनील नरेन ने केकेआर की जीत तय कर दी है. उन्होंने पारी के 16वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौका मारा है. नरेन ने ये कारनामा रबाडा की गेंदों पर किया. रबाडा के इस ओवर में 21 रन बने. सुनील नरेन 6 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. राणा 31 रन पर हैं.
केकेआर को पांचवां झटका लगा है. आवेश खान ने दिनेश कार्तिक को स्लोअर गेंद पर बोल्ड कर दिया. कार्तिक 12 रन बनाकर आउट हुए. कार्तिक के आउट होने के बाद सुनील नरेन क्रीज पर आए हैं. 14.4 ओवर के बाद केकेआऱ का स्कोर 96-5 है.
दिल्ली के लिए 14वां खासा महंगा रहा है. ललित यादव के इस ओवर में 20 रन बने. नीतीश राणा ने ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. इसके अलावा कार्तिक ने एक चौका लगाया. राणा 29 और कार्तिक 12 रन पर खेल रहे हैं.
केकेआर को डबल झटका लगा है. उसके दो विकेट लगातार गिर गए हैं. रबाडा ने शुभमन गिल को आउट किया और उसके अगले ही ओवर में अश्विन ने मॉर्गन को भी पवेलियन भेज दिया. गिल 33 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. मॉर्गन 2 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए. 11.1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 67-4 है.
10 ओवर के बाद केकेआर ने 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए हैं. गिल 30 और राणा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर को जीत के लिए 60 गेंदों में 61 रन और बनाने हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी सफलता मिली है. आवेश खान ने राहुल त्रिपाठी को आउट कर दिया है. राहुल 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ ने राहुल का कैच लपका. 5.5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 43-2 है.
First strike with the ball for @DelhiCapitals! 👌 👌@LalitYadav03 dismisses Venkatesh Iyer. 👍 👍 #VIVOIPL #KKRvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/TVHaNszqnd pic.twitter.com/onPU0uvTxZ
केकेआर को पहला झटका लगा है. इन फॉर्म वेंकटेश अय्यर आउट हो गए हैं. ललित यादव ने उन्हें बोल्ड किया. अय्यर 15 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. 4.3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 28-1 है.
केकेआर की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल मोर्चे पर हैं. दोनों ने 3 ओवर में 22 रन जोड़ लिए हैं. गिल 10 और अय्यर 11 रन पर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए हैं. केकेआर को ये मैच जीतने के लिए 128 रन बनाने होंगे. दिल्ली के लिए पंत और स्मिथ ने सबसे ज्यादा 39-39 रन बनाए. केकेआर की ओर से फर्ग्युसन, अय्यर और नरेन ने 2-2 विकेट चटकाए.
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली को झटका लगा है. कप्तान पंत रन आउट हो गए हैं. वह 39 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली का स्कोर 122-8 है.
दिल्ली को सातवां झटका लगा है. आर अश्विन 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. साउदी ने उन्हें आउट किया. बाउंड्री पर नीतीश राणा ने अश्विन का कैच लपका. 19.1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 120-7 है.
#DelhiCapitals 6 down! @KKRiders are on a roll with the ball as Venkatesh Iyer scalps his second wicket. 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
Axar Patel departs. #VIVOIPL #KKRvDC
Follow the match 👉 https://t.co/TVHaNszqnd pic.twitter.com/Cf5V2ZLOho
दिल्ली को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल भी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया. वेंकटेश अय्यर ने उन्हें पवेलियन भेजा. 15.3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 92-6 है. पंत 21 रन पर खेल रहे हैं.
दिल्ली की टीम मुश्किल में है. ललित यादव के रूप में उसे पांचवां झटका लगा है. ललित बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया. सुनील नरेन ने उन्हें LBW किया. दिल्ली का स्कोर 14.3 ओवर में 88-5 है.
Grin like Venkatesh Iyer! 😁
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
First #VIVOIPL wicket for the @KKRiders all-rounder! 👏 👏
Shimron Hetmyer is caught in the deep by Tim Southee. #VIVOIPL #KKRvDC
Follow the match 👉 https://t.co/TVHaNszqnd pic.twitter.com/OUzhv5Mok7
दिल्ली का चौथा विकेट भी गिर गया है. शिमरॉन हेटमेयर 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर की गेंद पर टिम साउदी ने उनका कैच लपका. 100 रन के अंदर दिल्ली के 4 विकेट गिर चुके हैं. अब सारा दारोमदार कप्तान पंत के कंधे पर है. 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 88-4 है.
Chopped on!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
Second wicket for Lockie Ferguson. 👍 👍
Steve Smith gets out as #DelhiCapitals lose their third wicket. #VIVOIPL #KKRvDC @KKRiders
Follow the match 👉 https://t.co/TVHaNszqnd pic.twitter.com/24MjmTpyUY
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. स्टीव स्मिथ 34 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं. लॉकी फर्ग्युसन ने उन्हें बोल्ड किया. 12.2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 77-3 है.
12 ओवर के बाद दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए हैं. पंत 11 और स्मिथ 39 रन पर खेल रहे हैं. केकेआर अब तक 6 गेंदबाजों को आजमा जा चुका है. वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के 1-1 ओवर बाकी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के 50 रन पूरे हो गए हैं. पारी के 9वें ओवर में दिल्ली की टीम के 50 रन पूरे हुए. स्मिथ 22 और पंत 4 रन पर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद उसका स्कोर 52-2 है.
दिल्ली की टीम को दूसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं. सुनील नरेन ने उन्हें बोल्ड किया. नरेन की ऑफ स्पिन को अय्यर पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. अय्यर 1 रन बनाकर आउट हुए. 6.2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 40-2 है.
O. U. T! ☝️
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
Lockie Ferguson strikes as @KKRiders pick the first #DelhiCapitals wicket. 👏 👏
Shikhar Dhawan departs for 24. #VIVOIPL #KKRvDC
Follow the match 👉 https://t.co/TVHaNszqnd pic.twitter.com/MeNuNunf0n
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. ओपनर शिखर धवन पवेलियन लौट गए हैं. लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने उनका कैच लपका. धवन 24 रन बनाकर आउट हुए. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 35-1 है.
दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की है. इसका श्रेय शिखर धवन को जाता है. वह आक्रामक मूड में नजर आ रहे हैं. धवन 16 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली का स्कोर 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन है.
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर शिखर धवन और स्टीव स्मिथ हैं. केकेआर के लिए गेंदबाजी की शुरुआत संदीप वारियर ने की. पहले ओवर में 7 रन बने.
Team Update!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
2⃣ changes for @KKRiders as Tim Southee & Sandeep Warrier picked in the team.
1⃣ change for @DelhiCapitals as @stevesmith49 named in the team. #VIVOIPL #KKRvDC
Follow the match 👉 https://t.co/TVHaNszqnd
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/rc8pABntKS
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली- शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरॉन हेटमेयर, ललित यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रबाडा, एनरिक नोर्तजे और आवेश खान.
कोलकाता- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर.
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दिल्ली की स्थिति मजबूत है, जिसने रॉयल्स के खिलाफ उम्दा खेल दिखाया. पंत, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और शिमरॉन हेटमेयर जैसे मजबूत बल्लेबाज उसके पास हैं. वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को तेज गेंदबाजों एनरिक नोर्तजे, कैगिसो रबाडा और आवेश खान से अच्छा सहयोग मिला है.
इयोन मॉर्गन और उनकी टीम को बखूबी पता है कि दिल्ली जैसी फॉर्म में चल रही टीम के खिलाफ वे कोई गलती नहीं कर सकते. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मैच उनके लिए काफी अहम होगा. उन्हें ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल सभी को मिलकर रन बनाने होंगे. चेन्नई के खिलाफ 45 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी उस फॉर्म को बरकरार रखना होगा.
आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 7 विकेट से हराया था. आईपीएल में दोनों के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले हो चुके हैं. कोलकाता ने 14 में जीत हासिल की है. दिल्ली को 12 में जीत मिली है, जिसमें सुपर ओवर में मिली एक जीत भी शामिल है.
केकेआर के आक्रामक हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल का चोट के कारण इस मैच में खेलना अनिश्चित है. हैमस्ट्रिंग चोट के कारण तीन ओवर फेंकने के बाद रसेल मैदान से बाहर चले गए. जिनकी कमी केकेआर को खली. उनकी गैर मौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा को 19वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन वह रवींद्र जडेजा को रोक नहीं सके.
पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में जुटी दिल्ली ने इस सीजन में आक्रामक खेल दिखाया है और उसकी नजरें सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाने पर नहीं, बल्कि पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने पर है. पिछले सीजन में फाइनल में उसे मुंबई इंडियंस (MI) ने हराया था.