scorecardresearch
 

ECB का BCCI को बड़ा झटका, IPL-14 पर दिया ये बयान

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने साफतौर पर कहा है कि उनका कोई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेलेगा. जाइल्स ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों को आराम देंगे, लेकिन आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं देंगे.

Advertisement
X
Ben stokes and Jos butler
Ben stokes and Jos butler
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाइल्स ने किया साफ- IPL-14 के बचे मैचों में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी
  • 19-20 सितंबर से खेले जा सकते हैं IPL-14 के बचे हुए मुकाबले

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने साफतौर पर कहा है कि उनका कोई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेलेगा. जाइल्स ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों को आराम देंगे, लेकिन आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं देंगे.

बता दें कि आईपीएल-14 के दूसरे हिस्से की शुरुआत 19-20 सितंबर से हो सकती है. इस सीजन के बचे हुए 31 मैच UAE में खेले जा सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, एश्ले जाइल्स ने कहा कि हमने अपना कार्यक्रम तय कर लिया है और हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए तैयार रहें.

जाइल्स ने साथ ही ये भी कहा कि बीसीसीआई ने उनसे भारत-इंग्लैंड सीरीज का कार्यक्रम बदलने की कोई बात नहीं की है और अगर ऐसा वो करते भी हैं तो हमारा जवाब ना ही होगा. 

बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स थी कि बीसीसीआई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल बदलवाकर इंग्लैंड में ही आईपीएल-14 के बचे हुए मैच आयोजित कराना चाहती है. अगर आईपीएल-14 19-20 सितंबर से दोबारा शुरू होता है तो उस दौरान इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान से सीरीज खेल रही होगी. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाड़ी अगर आईपीएल-14 में नहीं खेलते हैं तो ये राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए झटका हो सकता है. राजस्थान की टीम में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर हैं. ये तीनों राजस्थान की टीम के अहम खिलाड़ी हैं. राजस्थान की टीम को अगर आईपीएल-14 में वापसी करनी है तो स्टोक्स और आर्चर का खेलना जरूरी है.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ऑलराउंडर सैम कुरेन हैं. कुरेन अगर आईपीएल-14 के बचे हुए मैचों में नहीं खेलते हैं तो ये सीएसके के लिए नुकसान हो सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement