IPL सुपर ओवर में कोलकाता ने हैदराबाद को मात दे दी. मोर्गन और दिनेश कार्तिक सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और राशिद खान के ओवर में 4 रन बनाकर मैच जीत लिया.
सनराइजर्स के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन सिर्फ 2 रन ही बने. इस तरह कोलकाता को जीत के लिए 3 रनों का टारगेट मिला.
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मुकाबला टाई हो गया है और अब फैसला सुपर ओवर में होगा. कोलकाता के 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 163 रन बनाए, जिससे मैच टाई हो गया.
19 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 146 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. राशिद खान (0 रन) और डेविड वॉर्नर (33 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 134 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. अब्दुल समद (16 रन) और डेविड वॉर्नर (28 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 127 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. अब्दुल समद (13 रन) और डेविड वॉर्नर (24 रन) क्रीज पर हैं.
Match 35. 15.2: WICKET! V Shankar (7) is out, c Shubman Gill b Pat Cummins, 109/5 https://t.co/cGlqOGlOiO #SRHvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
15 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 109 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (7 रन) और डेविड वॉर्नर (19 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (3 रन) और डेविड वॉर्नर (15 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 85 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (1 रन) और डेविड वॉर्नर (6 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 80 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (5 रन) और डेविड वॉर्नर (4 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 74 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (3 रन) और डेविड वॉर्नर (1 रन) क्रीज पर हैं.
Match 35. 9.2: WICKET! J Bairstow (36) is out, c Andre Russell b Varun Chakravarthy, 70/3 https://t.co/cGlqOGlOiO #SRHvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
9 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 70 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (36 रन) और डेविड वॉर्नर (0 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (35 रन) और प्रियम गर्ग (3 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 60 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (29 रन) और प्रियम गर्ग (1 रन) क्रीज पर हैं.
Match 35. 6.1: WICKET! K Williamson (29) is out, c Nitish Rana b Lockie Ferguson, 58/1 https://t.co/cGlqOGlOiO #SRHvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
6 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 57 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (28 रन) और केन विलियमसन (29 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 46 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (24 रन) और केन विलियमसन (22 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 12 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (3 रन) और केन विलियमसन (9 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (2 रन) और केन विलियमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 163 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने 36, इयोन मॉर्गन ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 29 रनों की पारी खेली.
Match 35. 19.6: WICKET! E Morgan (34) is out, c Manish Pandey b Basil Thampi, 163/5 https://t.co/cGlqOGlOiO #SRHvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 147 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (18 रन) और दिनेश कार्तिक (29 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 133 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (16 रन) और दिनेश कार्तिक (18 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 121 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (14 रन) और दिनेश कार्तिक (8 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 111 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (9 रन) और दिनेश कार्तिक (3 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 105 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (6 रन) और आंद्रे रसेल (9 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 96 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (1 रन) और आंद्रे रसेल (7 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 93 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (0 रन) और आंद्रे रसेल (5 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 88 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (29 रन) और आंद्रे रसेल (0 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 80 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (21 रन) और शुभमन गिल (36 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 64 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (9 रन) और शुभमन गिल (32 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 57 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (3 रन) और शुभमन गिल (31 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (0 रन) और शुभमन गिल (30 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 48 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (0 रन) और शुभमन गिल (25 रन) क्रीज पर हैं.
Natarajan strikes and #KKR lose one wicket right at the end of the powerplay.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
Tripathi departs for 23.#KKR 48/1#Dream11IPL pic.twitter.com/RTZ5mqBmFL
5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 42 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (22 रन) और शुभमन गिल (20 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 28 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (21 रन) और शुभमन गिल (7 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (10 रन) और शुभमन गिल (5 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 12 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (9 रन) और शुभमन गिल (3 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (5 रन) और शुभमन गिल (1 रन) क्रीज पर हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, बासिल थम्पी.
Match 35. Sunrisers Hyderabad XI: D Warner, J Bairstow, M Pandey, K Williamson, P Garg, A Samad, V Shankar, R Khan, S Sharma, B Thampi, T Natarajan https://t.co/cGlqOGlOiO #SRHvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.
Match 35. Kolkata Knight Riders XI: R Tripathi, S Gill, N Rana, D Karthik, E Morgan, A Russell, P Cummins, L Ferguson, K Yadav, S Mavi, V Chakravarthy https://t.co/cGlqOGlOiO #SRHvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
#SRH have won the toss and they will bowl first against #KKR.#SRHvKKR #Dream11IPL pic.twitter.com/zvGyv7oFXs
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 18 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. कोलकाता ने 11, जबकि हैदराबाद ने 7 में जीत हासिल की है. इस सीजन में कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में 26 सितंबर को 7 विकेट से जीत पाई थी.
आईपीएल के 13वें सीजन के 35वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. केकेआर की कप्तानी संभालने के बाद पहले मैच में ही करारी हार का सामना करने वाले इयोन मॉर्गन बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगे. अबु धाबी में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.