भारत में गुरुवार से इंडिया टुडे पबजी मोबाइल लीग 2020 के आगाज के साथ ही पबजी के बैटलफील्ड में टीमों के बीच मुकाबला भी शुरू हो चुका है. सभी टीमें इरैंगल मैप्स पर उतर चुकी हैं और फिलहाल सभी लूट कलेक्ट कर रहे हैं. अब 17 टीमें बची हैं. 2 टीमें बाहर हो चुकी हैं. टीम सोल मजबूत स्थिति में हैं. अगर आप भी पबजी मोबाइल के शौकीन हैं तो टॉप प्लेयर्स से आपको बहुत कुछ सीखने का ये अच्छा मौका है.