India Today League PUBG Mobile Invitational के पहले दिन सभी टीमों में जबरजस्त टक्कर देखने का मिली. टीम fnatic ने 13 किल प्वाइंट्स के साथ तीसरे मैच में Vikendi में चिकन डिनर जीता. इसके लिए टीम ने कंबाइन अटैक और डिफेंस का इस्तेमाल किया. पहले मैच में टीम Mayhem और दूसरे मैच में टीम Celtz ने जीत दर्ज की थी.