PMPL South Asia 2020 Finals - आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. चौथा मैच विकेंडी के मैप पर खेला गया और इस मैच में Team SynerGE ने शानदार जीत हासिल की है.
मैच के आखिर में Team SynerGE और Celtz बचे थे. सेल्ट्ज के प्लेयर्स ने अच्छा खेल दिखाया और जीत करीब हो कर भी हार गए. शॉट मिस होने की वजह से SynerGE ने इन्हें हराकर मैच पर अपना कब्जा जमा लिया.
इस मैच में SynerGE के प्लेयर Eseervi को 7 किल्स और 822 डेमैज के लिए MVP मिला है.
इस मैच के प्वाइंट्स की बात करें तो नंबर-1 पर SynerGE की टीम रही. इस टीम ने 8 किल्स के साथ 28 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर Celtz की टीम रही है, इन्होंने 9 किल्स करके 23 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.
तीसरे नंबर पर PowerHouse की टीमर है जिन्होंने 10 किल्स करते हुए 18 प्वाइंट्स बटोरे हैं. चौथे नंबर पर GodLike की टीम है इन्होंने 6 किल्स किए हैं, जबकि पांचवे पर vsgCrawlers हैं जिन्होंने 10 किल्स किए हैं.
इस मैच की स्टैंडिंग्स
ये है पूल प्राइज
इस लीग में में भारत की टॉप टीमों सहित बांग्लादेश और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल प्राइज पूल की बात करें तो इस टूर्नामेंट के लिए टोटल 138,500 (लगभग 1.4 करोड़ रुपये) का प्राइज है.
इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज में टोटल पूल प्राइज $61,500 (लगभग 46 लाख रुपये) का प्राइज रखा गया है. लीग और फाइनल के प्राइज को मिल कर इस टूर्नामेंट की टोटल प्राइज मनी लगभग 1.51 करोड़ रुपये की हो जाती है.