scorecardresearch
 

छठी बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से रूस पहुंची ब्राजील की टीम

विश्व कप से पहले अपने अंतिम अभ्यास मैच में मेजबान ऑस्ट्रिया को 3-0 से हराने के बाद ब्राजील की टीम यहां पहुंची.

Advertisement
X
नेमार (ट्विटर)
नेमार (ट्विटर)

आत्मविश्वास से भरी ब्राजील की टीम छठी बार फुटबॉल विश्व कप जीतने के लक्ष्य के साथ आज तड़के रूस पहुंची. स्टार फुटबॉलर नेमार और बाकी टीम विएना से स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग तीन बजे (ग्रीनविच मानक समय के अनुसार रात 12 बजे) सोच्ची पहुंची, जहां टूर्नामेंट के दौरान टीम का बेस होगा.

नेमार ने दागा 55वां गोल, अब रोनाल्डो और महान पेले ही उनसे आगे

विश्व कप से पहले अपने अंतिम अभ्यास मैच में मेजबान ऑस्ट्रिया को 3-0 से हराने के बाद ब्राजील की टीम यहां पहुंची. अंतिम अभ्यास मैच में गोल करने वालों में नेमार भी शामिल थे.

दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार मार्च की शुरुआत में पैर के ऑपरेशन के बाद पहली बार शुरुआती एकादश का हिस्सा थे. टीम की ओर से बाकी दो गोल गैब्रिएल जीजस और फिलिप कोटिन्हो ने दागे.

Advertisement

ऑस्ट्रिया की टीम विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही है. ब्राजील की टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 17 जून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ करेगी. टीम को ग्रुप ई के अन्य मैचों में कोस्टा रिका और सर्बिया से भी भिड़ना है.

Advertisement
Advertisement