युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. युवराज का रिटायरमेंट काफी इमोशनल रहा. दुनियाभर के क्रिकेटर्स युवी के योगदान को याद कर भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं. तमाम प्रशंसक भी स्टार क्रिकेटर को याद कर रहे हैं. ये पल युवराज सिंह की मां के लिए बहुत भावुक था. इस मौके पर युवराज सिंह की मां से खास बात की आजतक संवाददाता रसेश मंदानी ने.