आपके जहन में यकीनन अभी भी 2 अप्रैल की रात महेंद्र सिंह धोनी का वो छक्का घूम रहा होगा जिसने बना दिया टीम इंडिया को विश्व चैंपियन. लेकिन क्या आपको ये पता है कि माही को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के पीछे छिपा है उनका साक्षी कनेक्शन. जब से साक्षी उनकी हमसफर बनी हैं तब से माही का मुकद्दर सातवें आसमान पर है.