पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली की पारी फॉर्म में लौटने का संकेत थी, तो हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 59 रनों की नाबाद पारी फॉर्म में आने का ऐलान. जो कल तक विराट के नाम पर अगर मगर लगाते थे, वो भी खामोश हैं, क्योंकि बोल उठा है विराट का बल्ला. और इसी मौज में बोल उठी है विराट की फौज. सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक, विराट के प्रशंसकों में एक नई लहर है. जोश और ताजगी की जो नई खेप लेकर विराट आए हैं ये उसी का असर है.