मोटेरा में मैच का इससे बेहतर अंजाम भला और क्या हो सकता था. जीत के लिए कंगारुओं ने 261 रन की चुनौती पेश की लेकिन टीम इंडिया के रनवीरों ने अड़तालिसवे ओवर में ही जीत हासिल कर कंगारुओं का गुरूर चकनाचूर कर दिया.