भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को भयंकर एक्सीडेंट हुआ. वो बाल-बाल बचे और उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. करियर पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन लेकिन सवाल है कि वो फिर से कब बल्ला थामेंगे. स्पोर्ट्स डॉक्टरों की माने तो ऋषभ के लिगामेंट टीयर के इलाज में वक्त लगेगा और करीब 6 महीने वो शायद ही ग्राउंड पर लौट पाएं. देखें ये वीडियो.