scorecardresearch
 
Advertisement

रवि शास्त्री का दिग्गजों पर निशाना

रवि शास्त्री का दिग्गजों पर निशाना

भारतीय टीम मंगलवार को कोलंबो पहुंची. कोलंबो में भारतीय टीम ने अभ्यास भी किया. कोच रवि शास्त्री मीडिया के सामने आए और उन्होंने ऐसी बातें कह दीं जो शायद भारत के कुछ दिग्गजों को खलेंगी. उन्होंने मौजूदा टीम को भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बताया. उन्होंने ये भी कहा कि 20-20 साल से जो लोग भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे, वे भी इतना हासिल नहीं कर पाए, जितना मौजूदा टीम ने किया है. उन्होंने उदाहरण दिया श्रीलंका का और कहा कि 20-25 साल से भारतीय टीमें श्रीलंका जा रही थीं और जीत नहीं रही थीं, मौजूदा टीम ने ही जीत हासिल की. उन्होंने बातों-बातों में यह कह दिया कि 20-20 साल खेलने वालों ने क्या हासिल किया. अब 20 साल तक तो क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने ही खेली है, तो क्या इस तरह से वह सचिन पर ही निशाना साध रहे थे? यह चकित करने वाली बात इसलिए है, क्योंकि रवि को सचिन का करीबी माना जाता है. उनके मुंह से शायद ऐसी बात निकल गई जो वह सीधे नहीं कहना चाहते थे.

Advertisement
Advertisement