क्रिकेट का सबसे बड़ा महासमर इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीज़न जल्द आने वाला है. इससे पहले मेगा ऑक्शन हुआ है और बेंगलुरु में लगे दो दिन के महामेले में सैकड़ों खिलाड़ी बिके हैं. इस बार का मेगा ऑक्शन काफी अलग हुआ है, कुछ लोग मालामाल हुए तो कुछ दिग्गजों को खरीदा ही नहीं गया. लेकिन अगर किसी पर पैसे बरसे तो वो थे ऑलराउंडर. इस बार ऑक्शन में ऑलराउंडरों पर सबसे ज्यादा पैसे बरसे. इस पूरे ऑक्शन पर क्या बोले दिग्गज सुनील गावस्कर? देखिये.