भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को 271 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. शानदार शतक जमाने वाली एमेलिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज़ का अगला मुकाबला 18 फरवरी को क्वींसटाउन में खेला जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.