आखिर क्रिकेट को धर्म और खिलाड़ियों को भगवान मानने वाले भारत को अब लगने लगा कि फाइनल तो पक्का हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच ही होगा. न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है. पाकिस्तान के स्टू़डियो से लेकर सेना के कैंप तक में भारत से फाइनल मुकाबले का इंतजार होने लगा है. भारत के लोग भी दिवाली के पटाखे लेकर इंतजार कर रहे हैं कि भारत की विराट टीम बस इंग्लैंड को हराए और फिर पाकिस्तान के सपनों को धोकर विश्वकप हिंदुस्तान लेकर आए.