World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय टीम की कमजोर डेथ गेंदबाजी एक बार फिर एक्सपोज हो गई. दरअसल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 208 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम के गेंदबाज डिफेंड नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. चलिए इस वीडियो में बात करते हैं उन कारणों की जिनकी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी.